1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

कमबख्त है कि छूटती नहीं: शाहरुख

२० दिसम्बर २०११

सिगरेट की लत से परेशान शाहरुख खान कई बार वादा करने के बाद भी नहीं छोड़ पा रहे हैं. किंग खान कहते हैं कि अब तो वह शर्मिंदा महसूस करते हैं फिर भी नहीं छूटती. हालांकि बॉलीवुड में कुछ स्टार ने सिगरेट छोड़ दी है.

https://p.dw.com/p/13W4c
तस्वीर: webdunia

चर्चा थी कि सिगरेट छोड़ने के तरीकों पर लिखी गई एक किताब से हृतिक रोशन को काफी फायदा हुआ. बताया जाता है कि इसी की मदद से वह स्मोकिंग छोड़ने में कामयाब हुए. इसके बाद उन्होंने यह किताब बॉबी देओल और संजय दत्त जैसे कुछ दूसरे अभिनेताओं को भी दी, जो सिगरेट पिया करते हैं.

मुंबई में जब शाहरुख खान से पूछा गया कि क्या हृतिक ने उनसे संपर्क किया है, तो शाहरुख ने कहा, "मुझे पता है कि यह गंदी बात है लेकिन इसकी लत छूट नहीं रही है. मैं बहुत कोशिश कर रहा हूं. कोई मुझसे कहे या न कहे, मुझे सिगरेट के बुरे नतीजों के बारे में पता है. मैं अपने दम पर इसे फिर से छोड़ने की कोशिश करूंगा. मुझे पता है कि यह अच्छी चीज नहीं है."

01.01.2011 DW TV KULTUR 21 SHAHRUKH KHAN

शाहरुख ने कहा, "लोग मुझसे हर रोज पूछते हैं कि मैं सिगरेट कब छोड़ रहा हूं. अब मैं शर्मिंदा महसूस करने लगा हूं. मैं कम सिगरेट पीने की कोशिश कर रहा हूं." शाहरुख खान लंबे वक्त से सिगरेट की लत से परेशान हैं. कई बार सार्वजनिक जगहों पर भी सिगरेट पीने की वजह से विवादों में फंस चुके हैं.

हालांकि उन्होंने कई बार यह वादा भी किया है कि वह सिगरेट छोड़ देंगे. यहां तक कि तंबाकू निषेध दिवस पर भी उन्होंने यह वादा दोहराया और हाल ही में अपनी फिल्म रा-वन के प्रोमोशन में भी यह बात कही. लेकिन अभी तक वह अपने इस वादे को पूरा नहीं कर पाए हैं.

अब शाहरुख का कहना है कि वह अपनी अगली फिल्म डॉन-2 के रिलीज होने के बाद इस आदत को छोड़ने की कोशिश करेंगे. डॉन-2 23 दिसंबर को रिलीज हो रही है. उनका कहना है, "डॉन-2 के रिलीज होने के बाद मुझे थोड़ा वक्त मिलेगा. तब मैं ज्यादा स्वस्थ होने की कोशिश करूंगा. मैं एक बार फिर कहना चाहता हूं कि स्मोकिंग बुरी आदत है."

रिपोर्टः पीटीआई/ए जमाल

संपादनः एम गोपालकृष्णन

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी