1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

करीना कपूर 'सबसे ख़राब अभिनेत्री'

१४ मार्च २०१०

हॉलीवुड की तर्ज़ पर बॉलीवुड में भी साल की ख़राब फिल्म, ख़राब एक्टर्स, एक्ट्रेस के अवॉर्ड शुरू हुए. दूसरे गोल्डन केला अवॉर्ड्‍स की घोषणा हाल ही में की गई है.

https://p.dw.com/p/MSOw
तस्वीर: Eros International

करीना कपूर को फिल्म ‘कम्बख्‍त इश्क’ के लिए सबसे ख़राब अभिनेत्री घोषित किया गया. खराब अभिनेता के लिए हरमन बावेजा (व्हाट्स योअर राशि) के नाम की घोषणा हुई. साल की सबसे घटिया फिल्म का पुरस्कार ‘कम्बख्त इश्क’ की झोली में आया.

गौरतलब है कि जिन्हें भी यह अवॉर्ड देने की घोषणा की गई उनमें से कोई भी कलाकार इस कार्यक्रम में उपस्थित नहीं था. नई दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम में इन पुरस्कारों की घोषणा की गई.

रणवीर शौरी और दीपिका पादुकोण ‘चाँदनी चौक टू चाइना’ के लिए वर्स्ट सपोर्टिंग एक्टर घोषित किए गए. मधुर भंडारकर ने ‘बस कीजिए, बहुत हो गया’ पुरस्कार जीता. उनसे विनती की गई की अब फिल्म बनाना बंद कीजिए.

जैकी भगनानी (कल किसने देखा) और श्रुति हासन (लक) वर्स्ट न्यूकमर घोषित किए गए. हॉलीवुड की फिल्म ‘शी इज़ द मैन’ से कॉपी कर बनाई गई यशराज बैनर की फ़िल्म ‘दिल बोले हड़िप्पा’ को बेस्ट ओरिजनल स्टोरी का अवॉर्ड मिला.

पुरस्कारों के लिए एक समिति बनाई गई थी और आम लोगों की राय भी ली गई.

सौजन्य: वेबदुनिया

संपादन: ओ सिंह