कर्स्टन को उम्मीद, भारत वापसी करेगा
१९ जुलाई २०१०श्रीलंका ने पहले दिन 2 विकेट खोकर 256 रन बना लिए. पहले दिन का खेल बारिश और खराब रोशनी की वजह से जल्दी बंद करना पड़ा. कर्स्टन ने कहा कि भारत के लिए मैच अभी खत्म नहीं हुआ है और मौसम इस मैच में अहम भूमिका निभाएगा.
पहले दिन के खेल के बाद कर्स्टन ने कहा, “श्रीलंका की पकड़ अभी मजबूत नहीं हुई है. कल सुबह हम दो-तीन विकेट जल्दी झटकना चाहते हैं. इसके अलावा इस मैच पर बारिश का असर भी हो सकता है.”
श्रीलंका के लिए कप्तान संगकारा ने 103 रन की पारी खेली. यह उनकी 22वीं टेस्ट सेंचुरी है. थरंगा प्रनाविताना ने भी 110 (नॉट आउट) रन की पारी खेली है. यह उनकी पहली टेस्ट सेंचुरी है.
कोच कर्स्टन ने अपने गेंदबाज इशांत शर्मा का बचाव किया. इशांत ने काफी खराब गेंदबाजी की. उन्होंने 14 ओवरों में 79 रन दे डाले. कर्स्टन ने कहा, “इशांत कुछ दुर्भाग्यशाली रहे. पहले स्पेल में उन्होंने कुछ अच्छी गेंदें फेंकी थीं, लेकिन वे थर्ड मैन की दिशा में चार रनों के लिए चली गईं. ऐसा किसी भी गेंदबाज के साथ हो सकता है. हमें सिर्फ अभ्यास मैच या किसी मैच की पहली पारी के आधार पर किसी गेंदबाज के बारे में राय नहीं बनानी चाहिए.”
हालांकि कर्स्टन ने कहा कि टीम को अपने मुख्य गेंदबाज जहीर खान की कमी खल रही है, लेकिन उन्होंने इशांत को थोड़ा वक्त देने की बात कही.
पूर्व दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी कर्स्टन ने इस बात का भी खुलासा किया कि स्पिनर हरभजन सिंह पूरी तरह फिट नहीं हैं, इसके बावजूद वह खेल रहे हैं. उन्होंने कहा, “हमें हरभजन को खिलाना ही पड़ा, क्योंकि उनके बिना टीम बहुत अनुभवहीन होती है. वह पूरी तरह फिट नहीं हैं और फ्लू से परेशान हैं. लेकिन वह हिम्मती खिलाड़ी हैं और खेलना चाहते थे.”
हरभजन ने अभ्यास मैच भी नहीं खेला था.
रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार
संपादनः ए कुमार