कर्स्टन नहीं बनेंगे दक्षिण अफ्रीका के कोच
२६ जनवरी २०११खबरों के अनुसार कर्स्टन इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) से जुड़े रह सकते हैं. द टाइम्स की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि वे मुंबई इंडियन्स की टीम में एक वरिष्ठ पद की जिम्मेदारी निभा सकते हैं. आईपीएल 4 से पहले टीम एक डाइरेक्टर ऑफ कोचिंग नियुक्त करने जा रहा है और टीम के कप्तान सचिन तेंदुलकर के साथ कर्स्टन के बहुत अच्छे रिश्ते हैं. रिपोर्ट में कहा गया है कि केप टाउन में अपनी क्रिकेट अकादमी का काम आगे बढ़ाने के साथ-साथ वे इस पद पर काम कर सकते हैं.
कई सालों तक भारतीय टीम के साथ रहने के बाद दक्षिण अफ्रीका वापस लौटने के लिए गैरी कर्स्टन कोच का पद छोड़ना चाहते हैं. मुंबई इंडियन्स की टीम के साथ जुड़ने से उन्हें लंबे समय के लिए वहां नहीं रहना पड़ेगा, क्योंकि आईपीएल का सत्र साल भर नहीं चलता.
ऐसे भी संकेत मिले हैं कि भारत के वर्तमान बोलिंग कोच एरिक साइमन्स कर्स्टन की जगह पर भारतीय टीम के नए कोच बन सकते हैं. बीसीसीआई ने अभी तक कोच के चयन की प्रक्रिया नहीं शुरू की है, लेकिन द टाइम्स का कहना है कि वह कोच के रूप में साइमन्स से बात कर सकता है. साइमन्स इससे पहले दक्षिण अफ्रीका के कोच रह चुके हैं और बोलिंग कोच के रूप में वे भारतीय टीम के खिलाड़ियों के बीच काफी लोकप्रिय हैं.
दक्षिण अफ्रीका में भी नए कोच की खोज जारी है. संभावित उम्मीदवार के रूप में डनकन फ्लेचर का नाम लिया जा रहा है. वे दक्षिण अफ्रीकी टीम के सलाहकार के रूप में काम कर रहे हैं और इससे पहले इंगलैंड की टीम के कोच रह चुके हैं.
रिपोर्ट: एजेंसियां/उ भट्टाचार्य
संपादन: ए कुमार