1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

कलमाड़ी ने बुलाई इमरजेंसी मीटिंग, उठापटक तय

५ अगस्त २०१०

घोटाले और भ्रष्टाचार के आरोप सामने आने के बाद कॉमनवेल्थ खेल आयोजन समिति की इमरजेंसी बैठक आज. सूत्रों का कहना है कि बैठक में कलमाड़ी खुद बचाने के लिए कुछ दूसरे अधिकारियों की कुर्बानी दे सकते हैं.

https://p.dw.com/p/OcLS
तस्वीर: UNI

समाचार एजेंसी पीटीआई का कहना है कि भारतीय ओलंपिक संघ और कॉमनवेल्थ खेल आयोजन समिति के अध्यक्ष सुरेश कलमाड़ी अपने करीबी और पसंदीदा अधिकारियों पर भड़क सकते हैं. भारतीय ओलंपिक संघ के महासचिव रणधीर सिंह ने वित्तीय गड़बड़ियों की कड़ी आलोचना की है. उन्होंने कहा है कि पैसे की गड़बड़ी कब्रगाह साबित हो सकती है.

इस बीच कॉमनवेल्थ खेल आयोजन समिति और भारतीय ओलंपिक संघ के खिलाफ भ्रष्टाचार के रोज नए मामले सामने आ रहे है. नई जानकारी यह है कि आयोजन समिति के एक अहम अधिकारी ने ब्रिटेन की एक कंपनी से कहा था कि वह टैक्सी किराए पर लेने की रकम को बढ़ा चढ़ाकर पेश करे. भारतीय टीवी चैनलों ने एक ईमेल प्रकाशित की है जिसे कथित तौर पर डॉ संजय महेंद्रू ने एएम फिल्म्स के आशीष पटेल को लिखा है.

Commonwealth Games 2010 in Indien
तस्वीर: UNI

महेंद्रू इस्तीफा देने से पहले आयोजन समिति के उपमहानिदेशक रह चुके हैं. इस ईमेल में महेंद्रू ने पटेल को टैक्सी के किराए की रकम बढ़ाकर पेश करने के लिए कहा है. आशीष पटेल इस विवाद के केंद्र में हैं लेकिन उनका कहना है कि कोई भी गलत काम नहीं हुआ है. इस ईमेल में महेंद्रू ने पटेल को कहा है कि वह टैक्सी का किराया प्रतिदिन 450 पाउंड तय करे. यह रकम सामान्य किराए से 300 पाउंड ज्यादा है.

नित नित नए आरोपों के के बाद खेल मंत्रालय और सरकार की तरफ से भी जांच और कार्रवाई का दबाव पड़ने लगा है. इसी दबाव के आगे झुकते हुए कलमाड़ी सीएजी या न्यायिक जांच के लिए तैयार हो गए हैं.

कहा जा रहा है कि किसी तरह की स्वतंत्र जांच से पहले कलमाड़ी अपने अधिकारियों से कुछ बातें साफ साफ पूछना चाहते हैं. सूत्रों ने संकेत दिए हैं कि गुरुवार की इमरजेंसी मीटिंग में ओलंपिक संघ और कॉमनवेल्थ खेलों से जुड़ें कुछ अधिकारियों को निलंबित भी किया जा सकता है.

रिपोर्ट: एजेंसियां/ओ सिंह

संपादन: ए जमाल

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें