कलमाड़ी ने सरकार से कहा, अपने गिरेबान में झांको
२४ फ़रवरी २०११कॉमनवेल्थ खेलों की आयोजन समिति के मुखिया सुरेश कलमाड़ी ने सरकार पर आरोप लगाया है कि वह सिर्फ कॉमनवेल्थ खेलों की आयोजन समिति के लोगों पर ही कार्रवाई कर रही है जबकि सरकारी अधिकारी भी खेल के फैसलों में शामिल थे.
उन्होंने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि जांच एजेंसियां सिर्फ समिति से पूछताछ कर रही है लेकिन खेल मंत्रालय के अधिकारियों से नहीं. जब संवाददाता सम्मेलन में कलमाड़ी से पूछा गया कि उनकी गिरफ्तारी का भी अंदेशा है. इस पर कलमाड़ी ने 'देखते हैं' कह कर अचानक सम्मेलन खत्म कर दिया.
उन्होंने खेलों में धांधली की जांच के लिए संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) गठित करने की मांग को दोहराया और कहा कि कानून अपना काम करेगा.
उधर प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने संसद में कड़ा भाषण दिया और कहा कि अगर कोई धांधली है तो उसे कानून देखेगा. और जिन्होंने भी गलती की है उन्हें सजा मिलनी ही चाहिए. उन्होंने भाषण में टेलीकॉम और कॉमनवेल्थ, दोनों में हुए भ्रष्टाचार के बारे में कहा, "टेलीकॉम और कॉमनवेल्थ गेम्स दोनों में ही दुर्भाग्यपूर्ण घटनाएं हुई है. मैं सदन को विश्वास दिलाता हूं कि इस भ्रष्टाचार का पर्दाफाश करने के लिए हम हर संभव कदम उठाएंगे. सरकार सभी जांच एजेंसियों के साथ पूरा सहयोग कर रही है. कॉमनवेल्थ खेलों और टेलीकॉम धांधली के मामले में दोषी कानून और सजा से नहीं बच सकते."
गुरुवार को संसद में दिए भाषण में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने इसरो और देवास मल्टीमीडिया के सौदे में अनियमितता, टेलीकॉम घोटाले और खाद्य पदार्थों की बढ़ती कीमतों पर चिंता जताई.
प्रधानमंत्री ने फिर संभावना जताई कि मुद्रास्फीति की दर मार्च में कम हो कर 7 फीसदी हो जाएगी.
रिपोर्टः एजेंसियां/आभा एम
संपादनः ओ सिंह