कांग्रेस इमरजेंसी जैसे हालात पैदा कर रही हैः बीजेपी
१३ जून २०११बीजेपी प्रवक्ता प्रकाश जावड़ेकर ने कहा, "कांग्रेस देश में इमरजेंसी जैसे हालात पैदा करने की कोशिश कर रही है. जो भी कांग्रेस कर रही है वह अलोकतांत्रिक है. मसलन बाबा रामदेव के खिलाफ कार्रवाई." वह कांग्रेस की ओर से लगाए गए इन आरोपों का जवाब दे रहे थे कि संघ परिवार राजनीतिक मकसद के लिए बाबा रामदेव और अन्ना हजारे के आंदोलन का इस्तेमाल कर रहा है. जावड़ेकर ने कहा कि उनकी पार्टी भ्रष्टाचार और काले धन के खिलाफ हर आंदोलन का समर्थन करेगी.
बीजेपी प्रवक्ता ने कहा, "हम कोई गैरकानूनी संगठन नहीं हैं. भ्रष्टाचार और काले धन का मुद्दा सबसे पहले (एलके) आडवाणी ने 2009 के आम चुनावों के दौरान उठाया था, लेकिन कांग्रेस ने इन आरोपों की खिल्ली उड़ा कर इन्हें खारिज करने की कोशिश की. जब हमने शीतकालीन सत्र के दौरान जेपीसी के मुद्दे पर संसद को नहीं चलने दिया तो पूरा देश हमारे साथ था. इसके लिए किसी ने बीजेपी की आलोचना नहीं की."
बीजेपी नेता ने इस साल अमरनाथ यात्रा के बारे में चल रहे विवाद के बारे में कहा कि फैसला धार्मिक नेताओं और संबंधित अधिकारियों को लेना है. उन्होंने कहा, "हम सुगम यात्रा चाहते हैं और अधिकारियों को इसके लिए पूरे प्रबंध करने चाहिए." श्री अमरनाथ बोर्ड ने यात्रा शुरू करने के लिए 29 जून की तारीख तय की है लेकिन विश्व हिंदू परिषद 15 जून से यात्रा शुरू करना चाहता है. जम्मू कश्मीर के राज्यपाल एनएन वोहरा के नेतृत्व वाला अमरनाथ बोर्ड इस सालाना यात्रा का आयोजन करता है. यह यात्रा 13 अगस्त को पूरी होगी.
रिपोर्टः एजेंसियां/कुमार
संपादनः ओ सिंह