कांग्रेस किसानों को भड़का रही हैः मायावती
३० मई २०११हाल ही में दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा में भट्टा और परसौल गांवों में किसानों के आंदोलन की तरफ इशारा करते हुए मायावती ने कहा, "कांग्रेस ही किसानों के विरोध प्रदर्शनों के लिए जिम्मेदार है." उन्होंने पूरे देश के लिए एक जैसी जमीन अधिग्रहण नीति की वकालत की. मायावती के मुताबिक, "हम जमीन अधिग्रहण को लेकर एक जैसी नीति बनाने के मुद्दे को संसद में उठाएंगे."
चंडीगढ़ में अपनी पार्टी के सम्मेलन में मायावती ने आरोप लगाया कि राजनीतिक विरोधी उनकी पार्टी को कमजोर करने की साजिश रच रहे हैं, लेकिन उन्हें कामयाब नहीं होने दिया जाएगा. यूपी की मुख्यमंत्री ने कहा, "उत्तर प्रदेश में बीएसपी के सत्ता में आने के बाद जाति आधारित सोच रखने वाली पार्टियां छोटी-मोटी घटनाओं के जरिए पार्टी को अस्थिर करना चाहती हैं."
11 मई को कांग्रेस के महासचिव राहुल गांधी को यूपी पुलिस ने गिरफ्तार किया क्योंकि वह बिन बताए प्रभावित इलाके के दौरे पर पहुंच गए. ग्रेटर नोएडा के किसान एक्सप्रेसवे प्रोजेक्ट के लिए उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा अपनी जमीन लिए जाने का विरोध कर रहे हैं. किसानों के आंदोलन के मुख्य केंद्र भट्टा-परसौल में 19 घंटे बिताने के वाले राहुल गांधी को गिरफ्तार किया गया और बाद में रिहा कर दिया गया.
राहुल गांधी ने किसानों के प्रतिनिधियों के साथ इस मुद्दे पर 16 मई को प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से मुलाकात की. उन्होंने महिलाओं के 'बलात्कार' और किसानों की 'हत्या' का आरोप लगाया. वहीं मायावती सरकार इन आरोपों से इनकार करती है.
भट्टा-परसौल के किसानों के मुद्दे को फिर से उठाते हुए कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने 22 मई को गाजियाबाद की डासना की जेल में किसान प्रदर्शनकारियों से मुलाकात की. जब वह अन्य किसानों से मिलने प्रभावित इलाके के दौरे पर जा रहे थे, तो उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया गया. 7 मई को भट्टा परसौल में आंदोलन के दौरान दो पुलिसकर्मियों समेत चार लोग मारे गए.
रिपोर्टः एजेंसियां/ए कुमार
संपादनः एमजी