1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

काका के घर किलकारी

२४ अप्रैल २०११

ब्राजील के मशहूर फुटबॉलर काका के घर में किलकारियां गूंज रही हैं. उन्हें एक बेटी हुई है. लेकिन खुशी के इस मौके पर काका परिवार से दूर हैं. उनके सामने चैंपियंस लीग में बार्सिलोना की चुनौती है.

https://p.dw.com/p/113GQ
तस्वीर: AP

रियाल मैड्रिड के स्ट्राइकर और दुनिया के सबसे शालीन फुटबॉलर माने जाने वाले काका के घर शनिवार को बेटी हुई. उनकी पत्नी कैरोलिन ने सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर बेटी के जन्म की जानकारी दी. प्रसव के बाद मां और बच्ची एकदम ठीक हैं.

बेटी का नाम इसाबेला रखा गया है. इसाबेला के साथ ही काका के परिवार में अब चार लोग हो गए हैं, काका, उनकी पत्नी, तीन साल का बेटा लुका और इसाबेला.

लेकिन खुशी के इस मौके पर काका अपने परिवार से दूर हैं. इस वक्त वह स्पेन में क्लब फुटबॉल खेल रहे हैं.

बुधवार को रियाल मैड्रिड को चैंपियंस लीग के सेमीफाइल में कट्टर प्रतिद्वंदी बार्सिलोना से भिड़ना है. दोनों टीमें हाल ही में दो मैच खेल चुकी हैं. पहला मुकाबला 1-1 से बराबरी पर रहा. कोपा डे रे में मैड्रिड ने बार्सिलोना का हराकर ट्रॉफी पर कब्जा किया. अब देखना है कि रियाल मैड्रिड काका के घर गूंजती किलकारी को जश्न में तब्दील कर पाता है या नहीं.

रिपोर्ट: एजेंसियां/ओ सिंह

संपादन: ईशा भाटिया

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें