अफगानिस्तान के मुद्दे पर पहली बार अफगानिस्तान में बैठक हुई. 70 से ज्यादा देशों ने हिस्सा लिया. बातें तो वही पुरानी हुईं लेकिन भारत के लिए इस कांफ्रेंस में कुछ खास निकल कर नहीं आया. अफगानिस्तान के पुनिर्निर्माण में लगे भारत को झटका लगा और उसकी भूमिका कम होती दिख रही है. अफगानिस्तान और भारत ने क्या कुछ पाया इस कांफ्रेंस से.