1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

कार ने टक्कर मारी तो गूगल पर मुकदमा

३ जून २०१०

अमेरिका पैदल चल रही एक महिला को कार ने टक्कर मार दी. इसके बाद इस महिला ने इंटरनेट की सबसे बड़ी कंपनी गूगल पर मुकदमा ठोंक दिया. लेकिन इंटरनेट कंपनी गूगल का इस दुर्घटना से क्या लेना देना.

https://p.dw.com/p/NgVo
तस्वीर: AP

दरअसल इस महिला का कहना है कि वह गूगल के नेविगेशन सिस्टम का सहारा लेते हुए सड़क पर चल रही थी. अमेरिकी मीडिया के मुताबिक गूगल मैप ने महिला को जिस सड़क पर चलने का रास्ता बताया, वह पैदल जाने वाले लोगों के लिए था ही नहीं.

अमेरिकी अखबार सॉल्ट लेक सिटी ट्रिब्यून की खबर के मुताबिक लॉस एंजिलिस की महिला लॉरेन रोसेनबर्ग ने गूगल पर मुकदमा ठोंक दिया है. उसका कहना है कि वह अपनी ब्लैकबेरी मोबाइल पर गूगल रूट के सुझाए गए रास्ते को पकड़ कर सॉल्ट लेक सिटी में पैदल चल रही थी.

Screenshot Google Street View
नेविगेशन भी देता है गूगल मैपतस्वीर: Google

रोसेनबर्ग की याचिका के अनुसार गूगल मैप ने उसे ऐसा रास्ता बता दिया, जो पैदल यात्रियों के लिए था ही नहीं. वहां तेज रफ्तार से गाड़ियां चल रही थीं. रोसेनबर्ग को एक कार ने टक्कर मार दी. इसके बाद उन्होंने एक लाख डॉलर यानी लगभग 45 लाख रुपये की मेडिकल बिल का मुकदमा ठोंका है.

गूगल आम तौर पर अपने गूगल मैप में पैदल यात्रियों को चेतावनी देता है कि उन्हें सावधान रहने की जरूरत है और उन्हें खतरा हो सकता है. कंप्यूटर पर तो इस तरह की चेतावनी देखी जा सकती है लेकिन अभी यह साफ नहीं हो पाया है कि रोसेनबर्ग जिस मोबाइल का इस्तेमाल कर रही थीं, उसमें यह चेतावनी थी या नहीं.

इस मामले में गूगल ने अभी तक कोई टिप्पणी नहीं की है. रोसेनबर्ग के वकीलों से भी संपर्क नहीं किया जा सका है.

रिपोर्टः एजेंसियां/ए जमाल

संपादनः आभा मोंढे