कार्निवल
कार्निवल की धूम
कई लोग ऐसी पारंपरिक ड्रेसों को चुनते हैं जिससे उनकी ख़ूबसूरती में और चार चांद लग जाते हैं.
कार्निवल की धूम
कार्निवल की मस्ती में डूबे ये हैं जर्मन बुंडेसलीग की एफ़सी कोलोन टीम के कोच क्रिस्टोफ़ डाउम.
कार्निवल की धूम
कार्निवल में हर किसी को छूट होती है कि जो चाहो बन जाओ. हर तरह का पागलपन कार्निवल के दौरान जायज़ है.
कार्निवल की धूम
जर्मन लोग ही नहीं, बल्कि यहां आने वाले विदेशी भी कार्निवल को पूरे जोश से मनाते हैं. एक जर्मन रेस्त्रां में मौजूदा न्यूयॉर्क की इन दो हसीनाओं को ही देख लीजिए.
कार्निवल की धूम
अब इन जनाब को देखिए. इन्होंने मस्ती करने का अनूठा ही तरीक़ा खोजा है. बढ़िया है...
कार्निलव की धूम
जर्मनी में इन दिनों कार्निवल की धूम है. इस दौरान रंगों की कुछ वैसी ही छटा देखने को मिलती हैं जैसी होली के दौरान भारत में. उसी तरह की मस्ती होती है और लोगों में उसी तरह का उत्साह होता है. बस फ़र्क़ इतना है कि लोग रंग से नहीं खेलते बल्कि रंग बिरंगी ड्रेस पहनते हैं.
कार्निवल की धूम
बेशक इस तरह कार्टून किरदारों का रूप बनाने वाले लोग बच्चों को बहुत पसंद आते हैं. क्या पता ये भी बच्चे ही हों.
कार्निवल की धूम
पारंपरिक ड्रेसों में सजे धजे बैंगपाइपर भी कार्निवल का अहम हिस्सा होते हैं.