किम जोंग उन के मोटापे पर हंसते कोरियाई
६ अक्टूबर २०१०किम जोंग उन को हाल ही में उत्तर कोरिया के शासक किम जॉंग इल ने अपना उत्तराधिकारी घोषित किया था. भारी भरकम डीलडौल के धनी किम जोंग उन का बड़ा सा गोल चेहरा दक्षिण कोरिया में लोगों को खूब हंसा रहा है वहीं उत्तर कोरिया के लोग भी इस पर दबी जुबान हंस ले रहे हैं.
दक्षिण कोरिया में तो मोटापे को लेकर चुटकुलों का सिलसिला ही शुरू हो गया. हालांकि उत्तर कोरिया से भगोड़ा घोषित होने के बाद भुखमरी से जूझ रहे कुछ लोगों को किम जोंग उन के मोटापे पर हंसी नहीं बल्कि गुस्सा आ रहा है.
इन्हीं में से एक हैं सुन मो जो कि कला के जरिए उत्तर कोरिया के खिलाफ अपना विरोध दर्ज कराते रहे हैं. उन्हें 2002 में भगोड़ा बता कर देश से निकाल दिया गया था उसके बाद से वह सियोल में पेंटिंग के जरिए अपना गुस्सा जता रहे हैं. इस बदलाव पर भी सुन मो ने पेंटिंग बनाई जिसमें मोटे तगड़े किम जोंग इल और उनके दुबले पतले पिता किम सुंग की तस्वीर बनाई गई है.
सुन मो 1990 के अकाल को याद करते हुए कहते है कि उस समय देश में लोगों को खाना चुराते और भूख से मरते देखना आम बात थी और शासक मजे से जिंदगी जी रहे थे. इसीलिए सुन मो को किम जोंग उन के कार्टून देख कर हंसी आने के बजाए गुस्सा आता है.
वह कहते है, "मुझे किम जोंग उन का गोलमटोल चेहरा देख कर जी में आता है कि उसे जान से मार डालूं. इन्ही लोगों के कुशासन की वजह से हजारों लोगों को भूखे मरना पड़ा."
वहीं दक्षिण कोरिया के लेखक ब्रायन माइर्स उत्तर कोरिया पर फब्तियां कसते हुए कहते हैं, "वैसे तो उत्तर कोरियाई लोग मोटे नहीं होते हैं लेकिन वे मोटे तगड़े शासक देखना चाहते हैं." उनका इशारा कुशासन के शिकार लोगों की तरफ है जो भूखे मरने को तैयार हैं लेकिन उनमें बुरे शासकों को सत्ता से बेदखल करने का माद्दा नहीं है. माइर्स कहते हैं कि उत्तर कोरिया के लोगों को लगता है कि शासन करना बहुत बड़ा काम है इसीलिए वे उन्हें ससम्मान खाने पीने की छूट देते हैं.
रिपोर्टः एजेंसियां/निर्मल
संपादनः एस गौड़