किसने कब किया विश्वकप में क्वालिफाई
फुटबॉल विश्वकप में भारतीय टीम ने आज तक कभी हिस्सा नहीं लिया. लेकिन कहा जाता है कि साल 1950 के विश्वकप में भारतीय टीम ने क्वालिफाई तो किया लेकिन मुकाबले में हिस्सा लेने ब्राजील नहीं गई.
1. रूस (मेजबान)
सोवियत संघ की फुटबॉल टीम ने सात विश्वकप में भाग लिया है. साल 1991 के बाद से रूस ने अब तक तीन बार फीफा विश्वकप में भाग लिया है.
2. ब्राजील
ब्राजील दुनिया की इकलौती ऐसी टीम है जिसने अब तक के सारे टूर्नामेंट में भाग लिया है. ब्राजील ने अब तक पांच बार विश्वकप खिताब जीता है. साथ ही मुकाबले पर दो बार टीम दूसरे, तीसरे और चौथे स्थान पर रही है.
3. स्पेन
साल 1934 में स्पेन ने सबसे पहले विश्वकप खेला. तब से लेकर अब तक हुए 20 फीफा विश्वकप मुकाबलों में स्पेन की टीम ने 14 बार इसमें हिस्सा लिया.
4. फ्रांस
फ्रांस उन चार यूरोपीय देशों में से एक है जो साल 1930 के पहले विश्वकप में शामिल हुआ था. फ्रांस अब तक 14 फीफा विश्वकप में शामिल हो चुका है.
5. पुर्तगाल
पुर्तगाल ने अब तक छह बार फीफा विश्वकप में भाग लिया है. 2018 में सातवीं बार पुर्तगाल टूर्नामेंट में नजर आएगा.
6. आइसलैंड
साल 2018 आइसलैंड के लिए बेहद ही खास होगा. यह पहला मौका है जब आइसलैंड की टीम विश्वकप में खेलती नजर आएगी.
7. सर्बिया
सर्बिया की टीम ने साल 2010 के बाद इस साल पहली बार क्वालिफाई किया है.
8. नाइजीरिया
अफ्रीकी देश नाइजीरिया अब तक पांच बार फीफा विश्वकप में भाग ले चुका है. टीम पहली बार 1994 के टूर्नामेंट में खेला थी और इस साल दूसरे राउंड तक पहुंची थी.
9. जापान
साल 2018 जापान का छठा विश्वकप होगा, पहली बार टीम ने 1998 में भाग लिया था. इस साल टीम सारे ग्रुप मैच हार गई थी और टूर्नामेंट में 31वें स्थान पर रही.
10. जर्मनी
जर्मनी के फुटबॉल इतिहास को तीन काल में विभाजित किया जा सकता है. पहला जर्मनी (नाजीकाल में), पश्चिमी जर्मनी और एकीकृत जर्मनी. जर्मनी की फुटबॉल टीम ने अब तक चार बार विश्वकप का खिताब जीता है. दूसरे और तीसरे स्थान पर टीम चार-चार बार रही है. अर्जेंटीना, ब्राजील और स्पेन के अलावा जर्मनी ही इकलौता ऐसा देश है जिसने अपने महाद्वीप के बाहर फीफा जीता है.
11. कोस्टा रिका
अफ्रीकी देश कोस्टा रिका ने सबसे पहले साल 1990 के फीफा विश्वकप में भाग लिया था. इसके बाद टीम 2002, 2006, 2014 के मुकाबलों में भी भाग लेने पहुंची.
12. मेक्सिको
मेक्सिको 1930 में हुए पहले फीफा कप से ही इस टूर्नामेंट की हिस्सा रही है. अब तक टीम ने 15 टूर्नामेंट में क्वालिफाई किया है. साल 1990 के विश्वकप के लिए टीम पर प्रतिबंध लगा दिया गया था क्योंकि इसमें उम्रदराज खिलाड़ी शामिल थे.
13. ईरान
ईरान ने सबसे पहले 1978 के फीफा विश्वकप में भाग लिया. इसके बाद टीम ने 1998, 2006, 2014 और 2018 के विश्वकप के लिए भी क्वालिफाई किया.
14. इंग्लैंड
साल 1950 तक इंग्लैंड कभी फीफा में नहीं आया. लेकिन इसके बाद के 14 मुकाबलों में इंग्लैंड शामिल हुआ. लेकिन साल 1974, 1978 और 1994 के फीफा विश्वकप में टीम ने क्वालिफाई नहीं किया.
15. सऊदी अरब
सऊदी अरब ने पहली बार साल 1994 के फीफा विश्वकप में भाग लिया. इसके बाद टीम ने 1998, 2002, 2006 और 2018 के टूर्नामेंट में भाग लिया.
16. दक्षिण कोरिया
एशियाई देश दक्षिण कोरिया ने पहली बार साल 1954 के विश्वकप में भाग लिया. साल 1954 के बाद टीम ने 1986 के विश्वकप में भाग लिया और तब से यह सिलसिला बरकरार है.
17. बेल्जियम
बेल्जियम भी फीफा विश्वकप की शुरुआत से ही इससे जुड़ा हुआ है. सात विश्वकप मुकाबलों में टीम क्वालिफाई नहीं कर सकी थी.
18. मिस्र
अरब देश में शामिल मिस्र में भी फुटबॉल की दीवानगी कुछ कम नहीं. मिस्र की टीम साल 1934, 1990 और 2018 के विश्वकप मुकाबले में पहुंची है.
19. पोलैंड
यूरोपीय देश पोलैंड की टीम ने सबसे पहले 1938 में फीफा विश्वकप के लिए क्वालिफाई किया था. इसके बाद टीम ने 1974,1978,1982,1986, 2002, 2006 के मुकाबलों में क्वालिफाई किया.
20. अर्जेंटीना
साल 1930 के शुरुआती विश्वकप से जुड़ी अर्जेंटीना की टीम ने अब तक दो विश्वकप खिताब जीते हैं. इसके अलावा टीम 1930, 1990 और 2014 के मुकाबलों में उपविजेता रही. लेकिन 1970 के विश्वकप में टीम क्वालिफाई भी नहीं कर सकी थी.
21. पनामा
यह पहला मौका है जब पनामा ने विश्वकप टूर्नामेंट के लिए क्वालिफाई किया है.
22. कोलंबिया
साल 2018 विश्वकप में कोलंबियाई टीम को काफी मजबूत माना जा रहा है. 2018 के पहले कोलंबिया की टीम ने 1992, 1990, 1994, 1998 और 2014 के फीफा विश्वकप में भाग लिया.
23. उरुग्वे
पहले विश्वकप का आयोजक और विजेता देश उरुग्वे शुरुआत से ही इससे जुड़ा रहा है. लेकिन छह मौकों पर टीम क्वालिफाई भी नहीं कर सकी.
24. ट्यूनीशिया
ट्यनीशिया ने सबसे पहले 1978 के फीफा विश्वकप में भाग लिया था. इसके बाद टीम ने 1998, 2002, 2006, 2018 के फीफा में क्वालिफाई किया.
25. मोरक्को
मोरक्को ने सबसे पहले साल 1970 के फीफा विश्वकप में भाग लिया था. इसके बाद से लेकर अब तक 1986, 1994, 1998 और 2018 में क्वालिफाई किया.
26. स्विट्जरलैंड
साल 1934 में स्विट्जरलैंड ने पहली बार भाग लिया. 1934 को मिलाकर स्विट्जरलैंड अब तक 11 बार विश्वकप के लिए क्वालिफाई कर चुका है.
27. क्रोएशिया
1991 में आजाद हुए क्रोएशिया ने साल 1998 में पहली बार विश्वकप खेला. इसके बाद टीम ने 2002, 2006, 2014 और 2018 के विश्वकप में क्वालिफाई किया.
28. सेनेगल
साल 2002 के विश्वकप में क्वार्टर फाइनल तक पहुंचने वाला देश सेनेगल ने साल 2018 में दूसरी बार क्वालिफाई किया.
29. स्वीडन
साल 1934 में स्वीडन पहली फीफा विश्वकप से जुड़ा. 8 बार टीम विश्वकप के लिए क्वालिफाई नहीं हो सकी. साल 1958 में स्वीडन फीफा विश्वकप का उपविजेता रहा.
30. ऑस्ट्रेलिया
ऑस्ट्रेलिया विश्वकप में पहली बार 1974 में नजर आया. इसके बाद 2006, 2010, 2014 और 2018 के मुकाबलों में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने क्वालिफाई किया.
31. डेनमार्क
स्वीडन में आयोजित साल 1958 के विश्वकप में डेनमार्क ने पहली बार इसमें भाग लिया था. 2018 का विश्वकप इसका पांचवा ऐसा टूर्नामेंट होगा.
32. पेरू
पेरु 1930 से ही फीफा विश्वकप से जुड़ा हुआ है. 1930 के बाद पेरु 1970, 1978 और 1982 के विश्वकप में नजर आया. 35 साल बाद अब पेरू 2018 के विश्वकप में खेल रहा है.