1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

किसे मिलेगा फाइनल का टिकट

३० अप्रैल २०१३

कम अनुभवी होने पर भी डॉर्टमुंड डटा रहेगा तो रियाल मैड्रिड पानी की तरह पसीना बहाएगा. चैंपियंस लीग के सेमीफाइनल का सेकेंड लेग है और आज रोनाल्डो एंड कंपनी के लिए हालत करो या मरो वाली है.

https://p.dw.com/p/18PNO
तस्वीर: Getty Images

जर्मन टीम डॉर्टमुंड के मैनेजर युर्गेन क्लॉप ने जोर देकर कहा है कि फर्स्ट लेग में रियाल की कमर तोड़ देने वाली उनकी टीम सेकेंड लेग में भी तमाशा देखने नहीं बल्कि दिखाने आएगी. रॉबर्ट लेवान्डोव्स्की के धमाकेदार चार गोलों की मदद से रियाल को पस्त करने वाली टीम के मैनेजर को भरोसा है कि उनके खिलाड़ियों ने पिछले कुछ सालों में यूरोप के इस महामुकाबले के लिए इतना अनुभव बटोर लिया है कि इस ऐन मौके पर उनकी सांसें ढीली न पड़ें. क्लॉप ने कहा, "मुझे नहीं लगता कि हमारे किसी खिलाड़ी ने चैम्पियंस लीग का सेमीफाइनल पहले कभी खेला है लेकिन हमारे लिये यह पिछले साल जर्मन कप के फाइनल जैसा ही है." क्लॉप की टीम ने ग्रुप मुकाबलों में रियाल मैड्रिड से 2-2 का ड्रॉ खेला था.

Jürgen Klopp
तस्वीर: AFP/Getty Images

क्लॉप 2012 के जर्मन कप फाइनल का हवाला देकर याद दिलाते हैं कि उनकी टीम दबाव में भी अच्छा खेलने का माद्दा रखती है. बर्लिन में हुए उस मुकाबले में लेवान्डोव्स्की ने हैटट्रिक की थी. टीम की उम्मीदों के बारे में क्लॉप का कहना है, "आप निश्चित रूप से गेम हार सकते हैं लेकिन आप किस तरह हारे यह ज्यादा जरूरी है.खिलाड़ी केवल अपना सर्वश्रेष्ठ दे सकते हैं और मुझे इस बारे में कोई संदेह नहीं कि वो ऐसा करेंगे." तीन गोल से आगे डॉर्टमुंड के लिए निश्चित रूप से रणनीति यह होगी कि वह आराम से रहे और हमले के सही मौके का इंतजार करे लेकिन क्लॉप का कहना है कि वो लोग बाहरी मैदान पर गोल करने के फिराक में रहेंगे जिससे कि मुकाबले पर जीत की मुहर लग सके. क्लॉप ने कहा, "हम न तो रक्षात्मक रहेंगे, न ही हमलावर. हमें इंतजार करना होगा और देखना होगा कि मैच के दौरान क्या होता है. हमारे पास हमले की अपार क्षमता है और अगर जरूरत पड़ी तो हमारे पास ताकत भी भरपूर है. जरूरी है संतुलन जब हमला होगा तो सारे हमला करेंगे और जब रक्षा करनी होगी तो सब मिल कर रक्षा करेंगे."

Champions League 2012/13 Halbfinale BV Borussia Dortmund Real Madrid
तस्वीर: Reuters

अगर डॉर्टमुंड इंग्लैंड के वेंबले में होने वाले फाइनल तक पहुंच जाता है तो महज आठ साल पहले दिवालिएपन की कगार पर पहुंच चुकी टीम के लिए ऐतिहासिक वापसी होगी. अगर रियाल उन्हें बाहर का रास्ता दिखा देता है तो भी क्लॉप उसके लिए तैयार हैं. उनका कहना है, "कुछ साल पहले तक किसी ने नहीं सोचा था कि हम यहां होंगे. हमें जरूरत है कि हम गेम पर ध्यान लगाएं हमने अब तक कुछ भी हासिल नहीं किया है और अभी हम आधे रास्ते तक ही पहुंचे हैं. कुछ ऐतिहासिक होने वाला है हर हाल में चाहे हम जीते या बाहर चले जाएं." क्लॉप का कहना है कि जीत अच्छे खिलाड़ियों की बजाए इस बात से तय होती है कि किस टीम ने सामूहिक रूप से अच्छा खेल दिखाया और यही उनकी जीत का मंत्र होगा.

एनआर/ओएसजे (रॉयटर्स, एएफपी)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें