1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

'कीवियों की चुनौती के लिए तैयार हैं हम'

२६ अक्टूबर २०१०

हरभजन सिंह का मानना है कि सीरीज में न्यूजीलैंड को भले ही बांग्लादेश ने 4-0 से हरा दिया हो लेकिन भारत को उसे हल्के में बिलकुल नहीं लेना चाहिए. भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन टेस्ट और पांच वनडे की सीरीज हो रही है.

https://p.dw.com/p/Pnu8
तस्वीर: AP

भज्जी ने कहा, "हमें ये बिलकुल नहीं सोचना चाहिए कि चूंकि बांग्लादेश ने उसे 4-0 से हरा दिया है तो हम भी आसानी से न्यूजीलैंड को हरा देंगे. हमें अपना पूरा ध्यान केंद्रित रखना होगा."

भज्जी ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया को हराने के बाद हम विश्वास से भरपूर हैं. "हमें खुद पर पूरा विश्वास है. हमने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बहुत अच्छा खेल दिखाया. हम न्यूजीलैंड की चुनौती का सामना करने को तैयार हैं. अगर हम पूरी ताकत के साथ खेलते हैं तो हम निश्चित ही ये सीरीज जीतेंगे."

बांग्लादेश के हाथों न्यूजीलैंड की हार को उन्होंने चौकाने वाला बताया. भज्जी ने कहा कि बांग्लादेश अपना खेल पिछले दिनों बहुत सुधारा है. "मैंने सीरीज तो नहीं देखी लेकिन नतीजा चौंकाने वाला था. टीमों को बांग्लादेश के साथ खेलते हुए थोड़ा चौकन्ना रहना होगा. वह सच में खतरनाक प्रतिद्वंद्वी साबित हो सकते हैं. इससे पता चलता है कि बांग्लादेश की टीम ने खेल में कितना सुधार किया है. वह बहुत अच्छा खेल रहे हैं."

हरभजन सिंह का मानना है कि ऑस्ट्रेलिया को अनुभवी खिलाड़ियों के चोटिल होने से काफी नुकसान हुआ. "ऑस्ट्रेलिया के पास ग्लेन मेक्कग्राथ, शेन वार्न, ब्रेट ली, एडम गिलक्रिस्ट जैसे खिलाड़ी चोट या रिटायरमेंट के कारण नहीं थे. उम्मीद है कि हमें ऐसी मुश्किल नहीं होगी. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हमारे युवा खिलाड़ियों ने अच्छा खेला. वनडे में उनके पास एक ही मैच था और युवा खिलाड़ियों ने बड़े मंच पर अपना प्रदर्शन दिखा दिया. हम अब विश्वास से भरपूर हैं."

बीसीसीआई टीम इंडिया के कोच गैरी कर्स्टन की सलाह पर विचार कर रही है कि दक्षिण अफ्रीका के साथ टेस्ट सीरीज के पहले टीम इंडिया के कुछ खिलाड़ियों को वहां जल्दी भेजा जाए. भज्जी कहते हैं, "जल्दी जाना अच्छा ही होगा. आपको प्रैक्टिस के लिए फिर काफी समय मिलता है और आपको पिच और मौसम का भी अंदाजा हो जाता है. हमारे पास न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका के साथ सीरीज के बीच में बहुत कम वक्त है. तो अच्छा ही होगा कि कुछ खिलाड़ी पहले वहां चले जाएं."

न्यूजीलैंड के साथ सीरीज की शुरुआत 4 नवंबर से अहदमदाबाद में टेस्ट मैच के साथ होगी और 10 दिसंबर को वनडे के साथ चेन्नई में खत्म होगी. 16दिसंबर से भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच मैच होने हैं.

रिपोर्टः पीटीआई आभा एम

संपादनः एम गोपालकृष्णन

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी