केकेआर टॉप पर, दिल्ली ने कोच्चि को कुचला
१ मई २०११केकेआर अपनी इस शानदार जीत के साथ आईपीएल की अंक तालिका में सबसे ऊपर पहुंच गई है. गौतम गंभीर की कप्तानी में केकेआर ने पंजाब को आठ विकेट से हरा कर बड़ी जीत दर्ज की.
हावी गेंदबाज
पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब की टीम पर गंभीर के गेंदबाज हावी साबित हुए. इकबाल अब्दुल्लाह ने सिर्फ 19 रन देकर दो खिलाड़ियों को आउट किया. यूसुफ पठान ने एक विकेट लिया. तीन खिलाड़ी रन आउट हुए. इस तरह टूटी फूटी सी पारी में पंजाब ने छह विकेट खोकर 119 रन बनाए. सबसे ज्यादा रन केडी कार्तिक ने बनाए. उन्होंने 42 गेंदों पर 42 रन की पारी खेली. कप्तान एडम गिलक्रिस्ट के 26 रन के अलावा कोई और खिलाड़ी ज्यादा नहीं चला.
कप्तान की कमान
आसान लक्ष्य के जवाब में केकेआर के बल्लेबाज बिल्कुल ढीले नहीं पड़े. कप्तान गंभीर ने 44 गेंदों पर 45 रन की बेहतरीन पारी खेली. हालांकि उसका पहला विकेट सिर्फ 5 रन पर गिर गया जब जैक कालिस एक रन बनाकर आउट हो गए. लेकिन उसके बाद पंजाब के गेंदबाज सिर्फ एक और विकेट ले पाए. इयान मॉर्गन 28 रन बनाकर आउट हुए. लेकिन ये 28 रन उन्होंने छह चौकों की मदद से सिर्फ 15 गेंदों पर बनाए थे.
यहां से गंभीर ने कमान अपने हाथ में ली और मनोज तिवारी ने उनका भरपूर साथ दिया. लिहाजा 16 गेंद बाकी रहते केकेआर ने जीत के लिए जरूरी 120 रन का लक्ष्य हासिल कर लिया. तिवारी ने 34 रन बनाए.
दिल्ली ने कोच्चि को कुचला
वीरेंद्र सहवाग जब अपने असली रंग में होते हैं तो कोई टीम उनके सामने नहीं ठहरती. टूर्नामेंट से बाहर हो जाने के कगार पर खड़ी दिल्ली की टीम ने कोच्चि को कुछ इसी अंदाज में हराया. वीरेंद्र सहवाग ने 47 गेंदों पर 80 रन बनाए जिनमें पांच छक्के और आठ चौके शामिल हैं. इसकी बदौलत दिल्ली ने सात विकेट खोकर 157 रन बनाए.
जवाब में कोच्चि की टीम सिर्फ 119 रन पर ढेर हो गई. उनकी तरफ से रविंद्र जड़ेजा के 31 और ब्रैड हॉज के 27 रनों के अलावा किसी और बल्लेबाज की पारी जिक्र लायक नहीं रही. दिल्ली ने 38 रन से मैच जीता.
रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार
संपादनः महेश झा