1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

केट विन्सलेट की हामी का इंतज़ार

२१ मई २००९

आमिर खान के साथ बॉलीवुड की कई अभिनेत्रियां काम करना चाहती हैं. लेकिन आमिर फ्रांस के फिल्म उत्सव में पहुंचे हैं केट विन्सलेट के लिए. आमिर अपनी अगली फिल्म में केट को लेना चाहते हैं.

https://p.dw.com/p/Hufn
केट विन्सलेट को फिल्म में लेना चाहते हैं आमिरतस्वीर: AP

बॉलीवुड स्टार आमिर ख़ान अपनी नई फिल्म में मशहूर हॉलीवुड अभिनेत्री केट विन्सलेट को लेना चाहते हैं. फिल्म मशहूर लेखक सआदत हसन मंटो की कहानी 'टोबा टेक सिंह' पर पर फिल्म आधारित है. यह कहानी भारत पाकिस्तान बंटवारे को लेकर है.

मंटो की ये कहानी 1947 में मानसिक अस्पताल में भर्ती एक व्यक्ति के ज़रिए उस समय के हालात बयां करती है. आमिर ख़ान स्क्रिप्ट से काफ़ी प्रभावित हैं और वे अपनी फिल्म में मानसिक तौर पर विक्षिप्त व्यक्ति की भूमिका करने जा रहे हैं.

ऐसे में अगर केट विंसलेट हामी भर देती हैं तो भारत पाक विभाजन पर आमिर की ये दूसरी फिल्म होगी. इसके पहले उन्होंने दीपा मेहता की 'अर्थ 1947' फिल्म में काम किया था. 'अर्थ 1947' बाप्सी सिधावा के उपन्यास आइस कैंडीमैन पर आधारित थी.

इस फ़िल्म के डायरेक्टर भारतीय मूल के पैन नलिन हैं. नलिन ने इससे पहले पहले संसार नामकी फिल्म बनाई थी. नलिन कहते हैं कि, "मैं दो अभिनेत्रियों से कान फिल्म उत्सव के दौरान मिलने वाला हूं. इस सुंदर कहानी के लिये दोनों ही कलाकार अच्छी हैं."

नलिन कहते है कि अगर "केट विंसलेट इस फिल्म में काम करने से इनकार करती है तो वह डॉक्टर सोफी की भूमिका के लिये राचेल वाइज़ से बात करेंगे".

नलिन ने कहा कि या तो राचेल या फिर केट मेरी फिल्म में काम करेंगी.

रिपोर्ट: पीटीआई / ओ सिंह

संपादन: आभा मोढें