केरल बनेगा केरलम !
१४ जुलाई २०१०केरल के मुख्यमंत्री वीएस अच्युतानंदन ने मामले पर विचार करने की बात कही है. इस मुद्दे को उठाने वाले सीपीएम के एम पालीसेरी को जबाव देते हुए मुंख्यमंत्री ने कहा, "राज्य के नाम की आधिकारिक स्पेलिंग बदले की मांग काफी समय से उठती रही है. बहुत से लोग इसे मलयालम की तरह केरलम करने के हक में हैं. इस बारे में बॉम्बे का नाम बदलकर मुंबई करने की मिसाल भी दी जाती है."
राज्य सरकार ने राजस्व मंत्री की अध्यक्षता में एक समिति बनाई है जो जगह के नामों को मलयालम के मुताबिक बदलने के मामले पर विचार करेगी. कोई भी नाम बदलने से पहले आम तौर पर विशेषज्ञों और अन्य संबंधित लोगों से विचार विमर्श किया जाता है. राज्य सरकार भी इस बारे में आम राय से फैसला लेने के पक्ष में है.
अपनी मांग में पेलीसेरी ने कहा है कि ब्रिटिश राज के "त्रिचूर" और "कालीकट" जैसे नामों को बदल कर "थ्रिसूर" और "कोझिकोड़" कर दिया गया है. इसलिए केरल के नाम को केरलम करने में किसी तरह की देरी नहीं करनी चाहिए. मलयालम में केरलम का मतलब होता है नारियल के पेड़ों वाली जगह.
रिपोर्टः एजेंसियां/ए कुमार
संपादनः आभा एम