1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

कैटरीना कैफ़ को पछाड़ा राहुल गांधी ने

१ दिसम्बर २००९

इंटरनेट पर भले ही कैटरीना कैफ़ और राखी सावंत के क़िस्से सबसे ज़्यादा फैले होते हों लेकिन याहू डॉट कॉम पर कांग्रेस के युवा नेता राहुल गांधी ने इन सबको पीछे छोड़ दिया. याहू पर उनका नाम सबसे ज़्यादा बार खोजा गया.

https://p.dw.com/p/Kmyx
राहुल टॉप न्यूज़मेकरतस्वीर: UNI

याहू की भारतीय वेबसाइट याहू इंडिया के मुताबिक़ राहुल गांधी ने कई क्रिकेटरों और बॉलीवुड सितारों को पीछे छोड़ते हुए पहले नंबर पर जगह बनाई है. याहू ने बाक़ायदा एक बयान जारी कर इस बात का एलान किया है.

याहू के बयान के मुताबिक़, "राहुल गांधी की कई ख़बरें सबसे ज़्यादा पढ़ी गईं. इनमें उत्तर प्रदेश में कांग्रेस पार्टी को मज़बूत करने से जुड़ी उनकी पहल वाली रिपोर्ट हो या कांग्रेस को युवाओं की पार्टी बनाने के लिए उनकी अथक मेहनत की ख़बर हो. इसके अलावा जब उन्होंने मंत्री पद पर प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के प्रस्ताव को ठुकरा दिया, तो भी लोगों ने राहुल गांधी की रिपोर्ट को बहुत ज़्यादा पढ़ा."

Film Yuvvraaj Foto: Vertrieb Eros International die indische Schauspielerin Katrina Kaif
पीछे रह गईं कैटरीनातस्वीर: Eros International

राहुल गांधी के बाद कैटरीना कैफ़ का नंबर है. वह अपनी फ़िल्मों और निजी ज़िन्दगी की वजह से साल भर चर्चा में रहीं. रियाल्टी शो की स्टार राखी सावंत नंबर पांच पर हैं, जबकि तीसरे नंबर पर क्रिकेट के नए स्टार ललित मोदी ने कब्ज़ा जमाया है. आईपीएल को सफल बनाने में ललित मोदी का सबसे बड़ा रोल समझा जाता है. इस साल ऑस्कर अवार्ड पाने वाले एआर रहमान याहू की लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं.

सबसे ज़्यादा क्लिक और किसी ख़बर पर सबसे ज़्यादा वक्त बिताने के आधार पर याहू इंडिया ने इस लिस्ट को तैयार किया है. साल 2009 के लिए इस लिस्ट में पांच सबसे ऊपर के नामों का ज़िक्र है.

सबसे ज़्यादा जिन रिपोर्टों को पढ़ा गया है, उनमें दिल्ली हाई कोर्ट का समलैंगिकता से जुड़ा फ़ैसला और स्वाइन फ़्लू की ख़बरें शामिल हैं. जिन लोगों की मौत की रिपोर्टें सबसे ज़्यादा पढ़ी गईं, उनमें आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री वाईएस रेड्डी, गायत्री देवी, माइकल जैक्सन, जेड गुडी और अंपायर डेविड शेफ़र्ड की ख़बरें शामिल हैं.

रिपोर्टः पीटीआई/ए जमाल

संपादनः ओ सिंह