कैसे फिसल गया विमान
रनवे न तो बर्फीला था, न ही गीला. फिर भी पेगसुस एयरलाइंस का विमान फिसल कैसे गया? जांचकर्ता 2018 के पहले हवाई हादसे की जांच कर रहे हैं.
डरावनी लैंडिंग
तुर्की की राजधानी अंकारा से निकली पेगसुस फ्लाइट ने बढ़िया टेकऑफ किया. लेकिन त्राबजोन एयरपोर्ट पर लैंडिंग के दौरान जोरदार झटका लगा और विमान रनवे से फिसलकर समंदर की ओर गिर पड़ा. हादसे में 168 यात्री और चालक दल के सदस्य बाल बाल बचे.
जांच के आदेश
बोइंग 737-800 विमान काले सागर में घुसते घुसते बचा. विमान के पहिये मिट्टी में धंस गए जिसकी वजह से बड़ा हादसा टल गया. शुरुआती रिपोर्टों के मुताबिक लैंडिंग के वक्त विमान से कोई पंछी टकराया, शायद इसके चलते एक इंजन की पावर अचानक कम हो गई.
धुएं ने बढ़ाई चिंता
एक इंजन की पावर कम होने से विमान एक तरफ मुड़ गया. हादसे के दौरान विमान से धुआं निकलता भी देखा गया. एक यात्री युकसेल गोर्दू ने इसे चमत्कार बताते हुए कहा, "हम झुलस सकते थे, धमाका हो सकता था या विमान समंदर में समा सकता था."
यात्रियों में हड़कंप
फातमा गोर्दू नाम की यात्री ने कहा, "सबको एक जोरदार झटका महसूस हुआ. झटके के बाद विमान का अगला हिस्सा नीचे जा चुका था, पिछला भाग हवा में था. सब बुरी तरह डर चुके थे."
खुला एयरपोर्ट
शनिवार रात हुए इस हादसे के बाद त्राबजोन एयरपोर्ट को कई घंटों के लिए बंद करना पड़ा. राहत और बचाव का काम पूरा होने के बाद रविवार को हवाई अड्डा फिर खुला. (ओएसजे/आईबी)