1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

कॉमनवेल्थ खेल: स्वास्थ्य अधिकारी बीमार

१ अक्टूबर २०१०

दिल्ली के कॉमनवेल्थ खेलों की हालत पहले ही खस्ता है. अब चीफ मेडिकल ऑफिसर भी बीमार पड़ गए हैं. रविवार से खेल शुरू होने हैं और चीफ मेडिकल ऑफिसर को टाइफाइड हो गया है.

https://p.dw.com/p/PSAz
पहुंचने लगे खिलाड़ीतस्वीर: UNI

भारतीय खेल संघ के एक अधिकारी ने एएफपी को बताया कि तरुण गर्ग बीमारी की वजह से छुट्टियों पर हैं. शुरुआती जांच से पता चला है कि उन्हें टाइफाइड है. लेकिन हमने दूसरे मेडिकल ऑफिसरों को काम पर लगा दिया है.

टाइफाइड खाने और पीने के पानी में गड़बड़ी से फैलने वाली बीमारी है और भारत में यह बहुत आम है. दिल्ली कॉमनवेल्थ खेलों में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों को खास हिदायत दी गई है कि वह खाने पीने में बहुत सावधानी बरतें.

Indien Commonwealth Games 2010 Flash-Galerie
तस्वीर: AP

दिल्ली कॉमनवेल्थ खेलों में सात हजार खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं और ब्रिटिश साम्राज्य का हिस्सा रहे देशों के अधिकारी उम्मीद कर रहे हैं कि रविवार को दिल्ली में खेलों की शुरुआत ठीक ठाक तरीके से हो जाए. खेलों में हिस्सा लेने के लिए काफी खिलाड़ी दिल्ली पहुंच गए हैं. हालांकि कई खिलाड़ी स्वास्थ्य और सुरक्षा वजहों का हवाला देते हुए इन खेलों से नाम वापस ले चुके हैं.

उधर आयोजकों का कहना है कि जिस कॉमनवेल्थ गांव में खिलाड़ियों को रुकना है उसे ठीकठाक कर दिया गया है. दिल्ली की स्वास्थ्य मंत्री किरण वालिया ने इन आशंकाओं को बेबुनियाद बताया है कि शहर में डेंगू का असर खिलाड़ियों पर भी हो सकता है. उन्होंने कहा, "चीजें दिन प्रतिदिन सुधर रही हैं. हम हर चीज का ख्याल रख रहे हैं. पूरे कॉमनवेल्थ गांव में हमारे अधिकारियों ने मच्छर मारने की दवा छिड़क दी है. गांव के अंदर बनाए गए पोलीक्लिनिक में अब तक 400 खिलाड़ी अपनी जांच करा चुके हैं और डेंगू के कोई लक्षण मौजूद नहीं हैं."

वालिया ने बताया कि डॉक्टरों की एक टीम पूरी तरह से तैयार है और वह किसी भी स्थिति से निपटने की काबिलियत रखती है.

रिपोर्टः एजेंसियां/ए कुमार

संपादनः वी कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें