1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

कॉमनवेल्थ खेलः कब होंगी तैयारियां पूरी

२ सितम्बर २०१०

कॉमनवेल्थ खेलों में अब बहुत ही कम समय बचा है और तैयारियां पूरी नहीं हैं. अभी तक वे स्टेडियम ही तैयार नहीं हैं, जहां खेल होने हैं, फिर खेलगांव और खिलाड़ियों के रुकने की जगह का तो जिक्र ही क्या.

https://p.dw.com/p/P2j0

सरकार चाहे लाख दावे करे कि समय पर काम पूरा कर लिया जाएगा, लेकिन हकीकत यह है कि कॉमनवेल्थ खेलों की अधूरी तैयारियों से अब आयोजकों पर भी दबाव दिखने लगा है और कहीं न कहीं उन्हें भी संशय है कि इतने कम समय में इतना अधिक काम कैसे होगा. आइए जानते हैं कि कॉमनवेल्थ खेलों की तैयारियां कहां तक पहुंचीं.

खेलगांव

यमुना नदी के किनारे बने खेलगांव से राजधानी दिल्ली के अन्य भागों को जोड़ने वाली सड़कों का निर्माण कार्य अब तक जारी है. इस बीच कई रास्ते बंद हैं तो कई पर ट्रैफिक जाम भी है. मतलब काम भी पूरा नहीं हुआ और दिल्ली की आम जनता को परेशानी भी हो रही है. यमुना में आई बाढ़ के बाद खेलगांव के आसपास कई जगह पानी जमा हो गया है और वहां डेंगू के कई मरीज भी अस्पतालों में आ रहे हैं जिससे बचने के लिए गेम्बू मछलियों को इन गड्‍डों में डालने की योजना भी बनाई जा रही है. ये मछलियां डेंगू के लार्वा को खा जाती हैं.

Baustelle in Indien Flash-Galerie
तस्वीर: AP

जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम

यहां कॉमनवेल्थ खेलों की शुरुआती और समापन समारोह होने हैं, लेकिन पिछले दिनों हुई भारी बारिश से स्टेडियम की छत उखड़ गई है, ‍जिसका काम जारी है. इसके अलावा पार्किंग व्यवस्था का काम भी बाकी है. यहां से होने वाले सीधे प्रसारण के लिए ब्रॉडकॉस्टिंग कंपनियों को अपने उपकरण लगाने हैं और उनकी टेस्टिंग भी बाकी है, लेकिन फिलहाल इन कंपनियों को स्टेडियम के निर्माण कार्य के पूरा होने का इंतजार है.

इंदिरा गांधी स्टेडियम

इस स्टेडियम के नजदीक फ्लाई ओवर ब्रिज का काम जारी है, जिससे अव्यवस्था बनी हुई है. स्टेडियम के ज्यादातर गेटों पर गड्‍डे हो गए हैं और भारी बारिश ने ताजा निमार्ण कार्य को क्षति पहुंचाई है. दिन कम बचे हैं और यहां साइकलिंग और जिमनास्टिक्स के मुकाबले होना हैं, लिहाजा अभी तक बहुत काम बाकी है.

आरके खन्ना स्टेडियम

इस स्टेडियम के स्तर पर अंतरराष्ट्रीय टेनिस खिलाड़ियों ने सवाल उठाए थे, लेकिन स्टेडियम में कुछ बदलाव कर लिए गए हैं. स्टेडियम की सड़क को और फिनिशिंग दी जा रही है. इसके अलावा बारिश से हुए नुकसान के कारण छोटे-मोटे काम जारी हैं.

तालकटोरा स्टेडियम

यहां बॉक्सिंग के मुकाबले होंगे और इसमें संदेह है कि तय कार्यक्रम के मुताबिक यहां खिलाड़ियों की ट्रेनिंग शुरू हो सकेगी, क्योंकि यहां अब भी निमार्ण कार्य चल रहा है. स्टेडियम की छत पर कुछ लीकेज हैं, लेकिन काम जारी है.

Weitspringer Gable Garenamotse
तस्वीर: AP

इसके अलावा अन्य स्टेडियम में निर्माण कार्यों को अंतिम रूप दिया जा रहा है. वास्तव में यदि दिल्ली में भारी बारिश नहीं होती तो अब तक सारी तैयारियां पूरी कर ली गई होती पर इस बरसात से काम काफी प्रभावित हुआ है. खैर, इसके बावजूद कॉमनवेल्थ खेल आयोजन समिति तैयारियों को अंतिम रूप देने में जी-जान से लगी हुई है. हमारी तो शुभकामनाएँ इनके साथ हैं आखिर देश की प्रतिष्ठा का सवाल है.

रिपोर्टः शराफत खान (सौजन्यः वेबदुनिया)

संपादनः ए कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें