1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

कोका कोला के लिए 20 करोड़ के सचिन

५ जनवरी २०११

ढाई साल पहले तक लोगों को पेप्सी पीने के लिए कह रहे सचिन अब कोका कोला बेचेंगे. कोल्ड ड्रिंक बनाने वाली इस कंपनी सचिन के साथ तीन साल के लिए करीब 20 करोड़ रुपये मे करार करने जा रही है.

https://p.dw.com/p/zttR
तस्वीर: UNI

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक प्रसून जोशी के लिखे कोका कोला के टीवी विज्ञापन की अगले महीने शूटिंग शुरु होने की उम्मीद है. कोका कोला के एक अधिकारी से जब इस बारे में जानकारी मांगी गई तो उनका कहना था,"सचिन के साथ अभी कोई करार नहीं हुआ है हम कई मशहूर हस्तियों के साथ लगातार बातचीत करते रहते हैं लेकिन करार होने के बाद ही उसका आधिकारिक एलान किया जाएगा.

Indien Sachin Tendulkar
तस्वीर: AP

तेंदुलकर के लिए विज्ञापन तय कराने वाली एजेंसी ने भी फिलहाल इस बारे मे कुछ कहने से इंकार कर दिया है. पिछले साल दिसंबर में मोटरगाड़ियों के लिए लुब्रीकैंट बनाने वाली कंपनी कैस्ट्रॉल ने भी दो साल का करार किया था. हालांकि इस बारे में जानकारी नहीं दी गई कि ये करार कितने रूपये में हुआ. इसके साथ ही ये भी खबर सुर्खियों में छाई रही कि सचिन ने विज्ञापन करने के लिए 20 करोड़ रूपये के एक प्रस्ताव को इसलिए ठोकर मार दी क्योंकि वह शराब कंपनी की थी. महाराष्ट्र सरकार ने उनके इस कदम के लिए उनकी जम कर तारीफ की थी.

विज्ञापन उद्योग के सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सचिन फिलहाल हर विज्ञापन के लिए कम से कम 5 करोड़ रुपये लेते हैं. फिलहाल उनके पास तोशिबा, आईटीसी, बूस्ट, कैनन, आरबीएस, रेनॉल्ड्स, जेपी सीमेंट और अवीवा के विज्ञापन हैं.

रिपोर्टः एजेंसियां/एन रंजन

संपादनः ए कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी