कोच वकार से नाराज हैं शाहिद अफरीदी
९ मई २०११वेस्ट इंडीज पर 3-2 की जीत हासिल करने के बाद भी पाकिस्तान पर दबाव बन गया है क्योंकि सीरीज में एक वक्त वह काफी अच्छी स्थिति में था. इसके बाद ही पाकिस्तानी मीडिया में इस तकरार की खबरें आने लगीं. रविवार को जब शाहिद अफरीदी सीरीज के बाद स्वदेश लौटे तो उन्होंने अपनी नाराजगी जाहिर भी कर दी.
अफरीदी ने कहा, "हालांकि कोच के साथ जो अनबन है, वह ऐसी नहीं है कि जिसे सुलझाया नहीं जा सकता है. लेकिन मुझे लगता है कि हर किसी को अपना काम करना चाहिए और दूसरे के काम में टांग नहीं अड़ानी चाहिए." उन्होंने बताया कि इस मामले को लेकर वह पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष एजाज बट से मिलने वाले हैं.
पाकिस्तान ने पांच वनडे मैचों की सीरीज में युवा खिलाड़ियों के साथ शुरू के तीन मैच जीत लिए. लेकिन इसके बाद उसे बाकी के दो मैचों में हार का सामना करना पड़ा. वेस्ट इंडीज में भी खिलाड़ियों और बोर्ड के बीच छत्तीस का आंकड़ा चल रहा है, जहां क्रिस गेल, शिवनारायण चंद्रपॉल और रामनरेश सरवन जैसे वरिष्ठ खिलाड़ियों को टीम में नहीं रखा गया है.
अफरीदी ने अफसोस जताया कि उनकी टीम के पास सभी मैच जीतने का मौका था, जो हासिल नहीं किया जा सका. उन्होंने कहा, "हम वेस्ट इंडीज का क्लीन स्वीप कर सकते थे. लेकिन आखिरी के दो मैचों में हार से मजा किरकिरा हो गया. हम बैटिंग में फेल हो गए और इसलिए मैं कहता रहता हूं कि हमें एक बैटिंग कोच की जरूरत है."
खुद अफरीदी ने इस सीरीज में बहुत खराब खेला. उन्होंने पांच मैचों में सिर्फ दो विकेट लिए, जबकि तीन पारियों में सिर्फ 28 रन बनाए.
रिपोर्टः एएफपी/ए जमाल
संपादनः ए कुमार