कोच्चि फ्रैंचाइजी में हिस्सेदारी नहीं: थरूर
२२ मार्च २०१०थरूर ने कहा कि उनके पास बोली में शामिल होने के लिए न तो संसाधन है और न ही वक्त. यह कारोबारी लोगों का काम है. उन्होंने कहा, "मैने तो सिर्फ उनकी हौसला अफजाई की, उन्हें आशीर्वाद और सलाह दी. इसके अलावा मेरी कोई भूमिका नहीं है. यह कारोबारी लोगों का ग्रुप है और मैं समझता हूं कि यह एक कारोबारी फ़ैसला है."
केरल से संबंध रखने वाले थरूर ने कहा, "कोच्चि का आईपीएल में आना एक राष्ट्रीय महत्व की बात है. मुझे लगता है कि आईपीएल से जुड़े लोग केरल को रफ़्तार और ऊर्जा देंगे जो लोगों को प्रेरित करेगी. मैं इस बात को लेकर बहुत ख़ुश हूं."
रविवार को लगी बोली में आईपीएल की कोच्चि टीम को रॉन्देवू स्पोर्ट्स वर्ल्ड लिमिटेड नाम के एक ग्रुप ने 10 साल के लिए 33.3 करोड़ रुपये में खरीदा है. एक अंजाने से ग्रुप की तरफ से इतनी बड़ी बोली लगाए जाने के बाद थरूर का स्पष्टीकरण सामने आया है.
उधर आईपीएल के कमिश्नर ललित मोदी ने भी कहा है कि थरूर की भूमिका चीज़ों को सहज बनाने तक ही सीमित है. उनके मुताबिक़, "थरूर अपने राज्य के लिए एक टीम चाहते थे. वह क्रिकेट के बहुत शौकीन हैं. उनकी कोशिश थी कि कोच्चि के लोग आईपीएल की टीम के लिए बोली लगाएं. मुझे लगता है कि वह कोच्चि की एक टीम देखना चाहते थे और उनका सपना पूरा हो गया है."
रिपोर्टः एजेंसियां/ए कुमार