कोरियाई ग्रां प्री में फेटल को पोल पोजीशन
२३ अक्टूबर २०१०23 साल के जर्मन रेसर को पहले तीन अभ्यासों के दौरान काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. लेकिन आखिरकार उन्होंने सारी मुसीबतों से पार पाते हुए अपने करियर की 14वीं पोल पोजीशन हासिल की. हालांकि इसके लिए वह अपनी ही टीम के साथी मार्क वेबर को एक सेकेंड से भी कम वक्त से पीछे छोड़ पाए.
फेटल की यह पोल पोजीशन उनकी टीम रेड बुल के लिए भी खास है. इस सीजन की 17 रेस में से 14 में उसे पोल पोजीशन मिली है. अब फेटल से आगे बस माइकल मिषाएल शूमाकर ही हैं. उन्होंने 2001 में 11 पोल पोजीशन हासिल की थीं.
क्वॉलिफाइंग राउंड में जीत के बाद फेटल ने कहा, "बेशक आज कार तेज थी लेकिन काम तो आपको ही पूरा करना पड़ता है. पोल पर होना एक विशेष अनुभव है. यह बेहद करीबी मामला था."
अब उन्हें रविवार को अपनी बड़ी जीत के लिए रेस लगानी होगी. वह कहते हैं, "यहां ट्रैक अच्छा है. पहले सेक्टर में तो आप कुछ ज्यादा नहीं कर सकते. बस आपको सही वक्त पर ब्रेकिंग पॉइंट्स को पार करना है. दूसरा और तीसरा सेक्टर काफी मनोरंजक है. लेकिन वहां गलती होने की संभावना भी है. पोल के लिए मुझे थोड़ा सा मार्जिन मिला."
तीन अभ्यास दौड़ों में फेटल ने चौथे, सातवें और फिर 16वें नंबर पर रेस पूरी की. शुक्रवार को हुए इस अभ्यास के दौरान एक बार तो उनकी गाड़ी पंक्चर हो गई. लेकिन शनिवार सुबह क्वॉलिफाइंग राउंड में उन्होंने वापसी की. रेस के पहले हिस्से में वह ब्रिटेन के लुइस हेमिल्टन के बाद दूसरे नंबर पर थे. तीसरे नंबर पर वेबर थे जो पहले 15 मिनट में उनसे बस 0.085 सेकेंड्स पीछे थे.
फेटल ने दो हफ्ते पहले ही जापान ग्रां प्री जीती है. अब इस सीजन की तीन रेस बाकी हैं और चैंपियनशिप के लिए वह दूसरे नंबर पर हैं. वेबर उनसे 14 अंक आगे हैं. रविवार को कोरियन ग्रां प्री जीतकर वह इस अंतर को काफी कम कर सकते हैं.
रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार
संपादनः एन रंजन