1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

कोलकाता में भी गरजा द्रविड़ का बल्ला

१४ नवम्बर २०११

सूरज उगा तो बल्ला गरजा और सूर्य के अस्त होते होते पारी लडखड़ाने लगी. कोलकाता टेस्ट में राहुल द्रविड़ ने शानदार शतक जड़ा. क्रीज पर लक्ष्मण अब भी डटे हुए हैं लेकिन दूसरा छोर खाली है.

https://p.dw.com/p/13AJE
तस्वीर: ap

"99 पर राहुल द्रविड़, सामने हैं सामने रॉख, नो बॉल का इशारा और शानदार चौका. इसी के साथ राहुल द्रविड़ ने 2011 का पांचवा और टेस्ट करियर का 36वां शतक जड़ा. साल भर पहले दक्षिण अफ्रीका दौरे पर राहुल द्रविड़ नहीं चले, उनके प्रदर्शन को लेकर कई बातें कही गईं, लेकिन द्रविड़ ने साबित कर दिया कि उन्हें दीवार क्यों कहते हैं." यह कमेंट्री की भाषा है जिसमें दर्शकों का असीम शोर भी घुला है.

ईडेन गार्डेन्स टेस्ट का पहला दिन भारतीय बल्लेबाजों के नाम रहा. टीम इंडिया के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी. वीरेंद्र सहवाग और गौतम गंभीर ने एक बार फिर को विस्फोटक शुरुआत दी. 33 गेंदों में 38 रन बनाने वाले सहवाग डेरन सैमी का शिकार बने. वीरू के आउट होने से वेस्ट इंडीज को थोड़ी राहत जरूर मिली. रनों की रफ्तार कुछ धीमी पड़ी.

पहला विकेट गिरने के बाद क्रीज पर राहुल द्रविड़ के कदम पड़े. इस बार द्रविड़ ने भी आते ही तेजी से हाथ खोले. गंभीर के साथ उन्होंने दूसरे विकेट के लिए 83 रन जोड़े. लंच के बाद 65 रन बनाकर खेल रहे गंभीर की एकाग्रता कुछ टूटी और एडवर्ड्स की गेंद पर वह विकेटकीपर बराथ को कैच थमा बैठे.

Indien Cricket Mahendra Singh Dhoni VVS Laxman
तस्वीर: UNI

गंभीर के मैदान से बाहर निकलने के साथ ग्रांउड पर सचिन तेंदुलकर के कदम पड़े. सचिन के आते ही पूरा स्टेडियम शोर से गूंज गया. 100वें शतक का इंतजार कर रहे खेल प्रेमी जोश से भर गए. सचिन ने भी आते ही एक दो चौके जड़ भीड़ का उत्साह और बढ़ा दिया. लय में दिखाई पड़ रहे तेंदुलकर 38 रन बनाते ही देवेंद्र बिशू की फिरकी में उलझ गए. दो तीन चौके खाने के बावजूद बिशू एक बार फिर मास्टर ब्लास्टर का विकेट ले उड़े.

205 पर तीन विकेट गंवाने के बाद क्रीज पर टेस्ट मैचों की स्पेशलिस्ट जोड़ी आई. एक तरफ राहुल द्रविड़ और दूसरी तरफ वीवीएस लक्ष्मण. दोनों ने कैरेबियाई बल्लेबाजों को खूब रुलाया. द्रविड़ ने शानदार सेंचुरी जड़ी तो लक्ष्मण भी पचासा जड़ा. दोनों के बीच 140 रन की साझेदारी हुई.

लेकिन पहले दिन के खेल के आखिरी पलों में भारत द्रविड़ के रूप में बड़ा झटका लगा. वह 119 के पर आउट हुए. अगर वह दो रन और बना लेते तो इस साल टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाते. फिलहाल इंग्लैंड के एलिस्टर कुक इस पदवी पर है.

द्रविड़ का विकेट गिरने के बाद वेस्ट इंडीज ने नई गेंद ली. रॉख ने नई गेंद का गोली की तरह इस्तेमाल किया और नाइट वाचमैन ईशांत शर्मा को आते ही पैवेलियन भेज दिया. इस तरह पहले दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने पांच विकेट पर 345 रन जोड़े. क्रीज पर अब एक तरफ लक्ष्मण हैं. दूसरी तरफ से युवराज सिंह, महेंद्र सिंह धोनी, अश्विन, ओज्ञा और यादव को आना है. गेंद नई है और सुबह के सत्र में गेंदबाजों को फायदा जरूर मिलेगा.

रिपोर्ट: एजेंसियां/ओ सिंह

संपादन: आभा एम