कोसोवो युद्ध के दस साल
2008- लोहे के तारों के उस तरफ संयुक्त राष्ट्र की गाड़ी. कोसोवो के शहर कोसोव्स्का मित्रोविचा के बीचों बीच लोहे की तार का बाड़ा. सर्बिया ने आज तक कोसोवो को आज़ाद देश की मान्यता नहीं दी है.
मिलोसेविच- युगोस्लाविया के नेता की मौत 2006 में हुई थी, इन्हें याद करते हुए सर्बिया के इवीचा दाचिच(दांए) . संयुक्त राष्ट्र के अपराध आयोग ने मिलोसेविच के ख़िलाफ क्रोएशिया, कोसोवो और बॉस्निया में जनसंहार का इल्ज़ाम लगाया था. सज़ा के दौरान जेल में मिलोसेविच की मौत हो गयी थी.
2002- कोसोवो में नाटो के सैनिक क्रिसमस मना रहै हैं. 1999 से लेकर 2008 में कोसोवो की आज़ादी तक नाटो की सेना कोसोवो में अल्बानी और सर्बों के बीच लड़ाई रोकने और पुनर्निर्माण का काम कर रही थी.
युद्ध और जनसंहार में लापता- कोसोवो की राजधानी प्रिश्तिना में गुमशुदा व्यक्तियों की तस्वीरें
2008- कोसोवो में आम चुनाव जीतने के बाद कोसोवो की डोमोक्रेटिक पार्टी के हाशिम थाची.
17 फरवरी 2008- कोसोवो को मिलती है सर्बिया से आज़ादी. नाटो और यूरोप की सेना के मदद से.
फऱवरी 2008- कोसोव्स्का मित्रोविचा शहर में तैनात संयुक्त राष्ट्र के सिपाही.सर्बिया से आज़ाद होने के बाद भी कोसोवो की सीमाएं शांत नहीं हैं.
फरवरी 2008- कोसोवो की आज़ादी पर ग़ुस्सा दिखाते हुए सर्बिया की राजधानी बेलग्रेड में अमेरिकी दूतावास को आग लगा दी गई. कई सर्ब कोसोवो को सर्बिया की धार्मिक और राष्ट्रीय राजधानी मानते हैं.
कोसोवो को अल्बानियों से झगड़े में फंसी सर्ब मूल की औरत. सरहदों के दोनों तरफ कई आम लोगों को नुकसान हुआ है.
सर्बिया के आतंक ने कोसोवो के कई घरों को उजाड़ा है. अब भी 2000 कोसोवार लापता हैं.