1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

क्या आईपैड ही ला रहा है एप्पल

२९ फ़रवरी २०१२

अगले हफ्ते एप्पल ने एक मीडिया इवेंट बुलाई है लेकिन वजह नहीं बताई है. जो कार्ड बांटे गए हैं उनमें आईपैड का कैलेंडर दिख रहा है, जिससे आईपैड 3 सामने आने के कयास लग रहे हैं. पर एप्पल चौंकाने में भी माहिर है.

https://p.dw.com/p/14C77
तस्वीर: AP

मीडिया इवेंट सैन फ्रांसिस्को के उसी येर्बा बुएना सेंटर फॉर आर्ट्स में होने जा रहा है जहां आईपैड के पिछले दोनों मॉडल पेश किए गए. सात मार्च को दोपहर एक बजे होने वाले सम्मेलन के लिए मंगलवार को ईमेल के जरिए न्यौता भेजा गया है. ईमेल में ज्यादा ब्यौरा नहीं है हां इतना जरूर लिखा है, "हमारे पास कुछ है जिसे आप सचमुच आपको देखना और छूना होगा." न्यौते वाले ईमेल में एक टचस्क्रीन की छाया है जो आईपैड का आभास देती है.

तकनीकी के कैलेंडर में एप्पल का हर लॉन्च एक बड़ी घटना होती है जिनका एप्पल के चाहने वालों, निवेशकों, मीडिया और उद्योग जगत को एक जैसा इंतजार होता है. टेबलेट कंप्यूटर के बाजार में आईपैड का दबदबा है लेकिन अमेजन ने आधी कीमत पर किंडल फायर पेश कर निचले सिरे को अपनी ओर खींच लिया है. आईपैड ने पहले से ही लैपटॉप और कंप्यूटरों की मांग पर भारी दबाव बना दिया है अब तीसरी पेशकश में क्वाड कोर प्रोसेसर और हाई डेफिनिशन स्क्रीन होने की बात कही जा रही है जो उनकी मुश्किल और बढ़ाएगी. कुछ जानकार 4जी वायरलेस सुविधा से इसके लैस होने के भी कयास लगा रहे हैं. उनकी दलील है कि इससे आईपैड में धारदार ब्रॉडबैंड होगा जिसमें फिलहाल वायरलेस वेरीजॉन और दूसरे थोड़ा आगे निकल गए हैं. वेरीजॉन वायरलेस वेरीजॉन कम्युनिकेशंस और वोडाफोन ग्रुप का संयुक्त उपक्रम है.

Tablet Apple Samsung Vergleich
भारी चुनौतीतस्वीर: picture-alliance/dpa

एप्पल की हर छोटी बड़ी बातों पर तकनीकी के जानकारों और विश्लेषकों की नजर कितनी गहरी होती है इसे करेंट एनालिसिस के विश्लेषक एवी ग्रीगार्ट की इस बात से समझिए, "तस्वीर को एक आइकन पर जूम किया गया है और मुझे उस आइकन में पिक्सल दिखाई नहीं पड़े. एप्पल हाई रिजॉल्यूशन का डिस्प्ले पेश करने जा रहा है इसे समझने के लिए आपको किसी महान दूरदृष्टि की जरूरत नहीं है."

कंप्यूटर से मुकाबला

कंपनी का बाजार भाव हाल के हफ्तों में खूब चढ़ा है. नए गैजेट के साथ ही शेयरधारकों की मांग पर करीब 98 अरब अमेरिकी डॉलर की नगदी और सिक्योरिटी वापस करने की उम्मीदों ने इसे खूब उछाल दिया है. मंगलवार को नैस्डेक में एप्पल के शेयर 535.41 डॉलर पर बंद हुए जो सिर्फ उसी दिन करीब 1.8 फीसदी चढ़े.

Safer Internet Day
बढ़ती लोकप्रियतातस्वीर: dapd

बीते दिसंबर वाली तिमाही में आईपैड के टेबलेट की बिक्री दुगुनी हो कर 1.543 करोड़ तक जा पहुंची. 2010 में आईपैड पेश करने के बाद से एप्पल अब तक करीब 5.5 करोड़ टेबलेट बेच चुका है. ग्रीनगार्ट का कहना है, "मुमकिन है कि आम कंप्यूटर बाजार में और घुसने के लिए वो अपनी राह बनाने की तैयारी कर रहा हो."

एप्पल के सीईओ टिम कुक अक्सर कहते हैं कि वो टेबलेट को पर्सनल कंप्युटर की जगह लेते देखने की उम्मीद रखते हैं. आईपैड 2 की कीमत 499 डॉलर से शुरू होती है और निवेशक इस बात पर निगाह टिकाए हुए हैं कि क्या एप्पल इसे औऱ कम करेगा जिससे कि यह फायर के थोड़ा और करीब पहुंच कर आईपैड को और ज्यादा हॉट बना दे.

रिपोर्टः डीपीए/एन रंजन

संपादनः महेश झा

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें