1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

क्रिकेट इतिहास के 10 बेस्ट टेस्ट

१५ जुलाई २०११

भारत और इंग्लैंड के बीच अगला मैच क्रिकेट इतिहास का 2000 वां टेस्ट है. 1877 में शुरू हुए टेस्ट क्रिकेट के कुछ लाजवाब मैचों की याद ताजा करने का मौका है. आइए नजर डालते हैं 10 बेहतरीन मैचों पर.

https://p.dw.com/p/11vvV
तस्वीर: picture alliance/empics

1877: क्रिकेट के पहले टेस्ट मैच में ही पहली सेंचुरी लग गई. मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में यह मैच इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया. ऑस्ट्रेलिया के चार्ल्स बैनरमैन ने क्रिकेट की पहली गेंद का सामना किया और पहला शतक भी लगाया. यह मैच ऑस्ट्रेलिया ने 45 रन से जीत लिया.

1882: ऐशेज का जन्म. ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड में इंग्लैंड को हरा दिया. ओवल ग्राउंड पर ऑस्ट्रेलिया के फ्रेड स्पोफोर्थ ने 14 विकेट लिए और मैच सात रन से जीत लिया. स्पोर्टिंग टाइम्स ने इंग्लैंड क्रिकेट टीम की श्रद्धांजलि छाप दी और कहा कि इंग्लैंड क्रिकेट के क्रिया क्रम के बाद इसकी राख ऑस्ट्रेलिया जाएगी. इसी बात पर ऐशेज सीरीज की शुरुआत हुई.

1948: ऑस्ट्रेलिया को मैच के आखिरी दिन 404 रन बनाने थे. सर डोनाल्ड ब्रैडमैन (173 नाबाद) और आर्थर मॉरिस (182) की मदद से ऑस्ट्रेलिया ने ये रन बना लिए और सीरीज 4-0 से जीत ली.

1960: जब पहली बार टेस्ट क्रिकेट की लोकप्रियता गिर रही थी तो टेस्ट ने पहली टाई देखी. ऑस्ट्रेलिया और वेस्ट इंडीज के बीच ब्रिसबेन में खेले गए मैच के दौरान विंडीज के फील्डर जोए सोलोमन ने ऑस्ट्रेलिया के आखिरी खिलाड़ी इयान मैकिफ को सीधे थ्रो पर रन आउट कर दिया.

Cricket - Großbild

1973: इंग्लैंड और वेस्ट इंडीज के बीच खेले गए मैच में बम विस्फोट की अफवाह उड़ी. क्रिकेट के सर्वकालिक सर्वश्रेष्ठ ऑल राउंडर माने जाने वाले गैरी सोबर्स ने नाबाद 150 रन बना कर वेस्ट इंडीज को पारी और 226 रन की जीत दिला दी.

1977: टेस्ट क्रिकेट के 100 साल पूरे होने पर खेले गए मैच में वही नतीजा निकला, जो पहले टेस्ट का था. ऑस्ट्रेलिया ने मेलबर्न मैच ठीक 45 रन से जीत लिया. डेनिस लिली ने मैच में 11 विकेट लिए, जबकि इंग्लैंड के डेरेक रैंडल ने 174 रन की मैराथन पारी खेली.

1981: क्रिकेट इतिहास के बेहद रोमांचकारी मैचों में एक. फॉलो ऑन खेलने के बाद दूसरी पारी में इंग्लैंड के पांच विकेट गिर गए और वह 122 रन से पीछे था. इसके बाद बैटिंग करने आए इयान बॉथम ने 149 रन बनाए और ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 130 रन बनाने थे, जो वह नहीं बना पाया. बॉब विलिस ने आठ विकेट लिए और मैच इंग्लैंड ने जीत लिया.

1984: उस वक्त की बेताज बादशाह वेस्ट इंडीज की टीम ने साढ़े पांच घंटे में 342 रन बना कर इंग्लैंड को नौ विकेट से हरा दिया. सलामी बल्लेबाज गॉर्डन ग्रीनिज ने 214 रन की पारी खेली और वेस्ट इंडीज ने सीरीज 5-0 से जीत ली.

2001: क्रिकेट इतिहास का शायद सबसे रोमांचक टेस्ट. कोलकाता में पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया के 445 के जवाब में भारत 171 पर ऑल आउट. फॉलो ऑन के बाद भारत ने दूसरी पारी में वीवीएस लक्ष्मण (281) और राहुल द्रविड़ (180) की बल्लेबाजी की मदद से पांचवें विकेट के लिए 376 रन बनाए. भारत ने दूसरी पारी सात विकेट पर 657 रन पर पारी घोषित कर दी और ऑस्ट्रेलिया 212 रन बना कर ढेर हो गया. असंभव सा मैच भारत ने 171 रन से जीत लिया.

2004: ऑस्ट्रेलिया ने 16 साल से घरेलू पिच पर टेस्ट सीरीज नहीं हारी थी. लेकिन दक्षिण अफ्रीका के शानदार खेल की वजह से उन्हें मेलबर्न में हार का मुंह देखना पड़ा. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया की टीम ढलान पर आ गई और पहले नंबर की गद्दी भी खाली करनी पड़ी.

संकलनः एएफपी/ए जमाल

संपादनः महेश झा

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी