क्रिकेट वर्ल्ड कप में कम होंगी टीमें !
२ जुलाई २०१०आईसीसी कार्यकारी बोर्ड की दो दिन की बैठक के दौरान मुख्य कार्यकारी समिति और शासकीय समीक्षा समिति के कार्यदल ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का चेहरा मोहरा बदलने के लिए कई उपायों पर चर्चा की और उससे इस बारे में सितंबर तक अंतिम प्रस्ताव सौंपने को कहा गया है.
आईसीसी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हारून लोरगाट ने एक बयान में कहा, "हालांकि हमने खासी प्रगति की है, लेकिन इस बारे में अभी और काम करने की जरूरत है. हम जानते हैं कि क्रिकेट के तीन फॉर्मेटों को बचाने और प्रोत्साहित करने के लिए बहुत अच्छे अवसर हैं, लेकिन हमें संयम से काम लेना होगा."
उन्होंने कहा, "आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप और टी20 वर्ल्ड कप के स्वरूप की समीक्षा के लिए हर तरफ से बातें चल रही हैं. जहां तक इसमें हिस्सा लेने वाली टीमों की बात है तो वर्ल्ड कप में टीमों की संख्या कम हो सकती है जबकि टी20 वर्ल्ड कप का विस्तार हो सकता है."
आईसीसी ने यह भी घोषणा की है कि 2012 में अगला टी20 वर्ल्ड कप श्रीलंका में होगा जबकि 2014 का टी20 वर्ल्ड कप बांग्लादेश में खेला जाएगा. वहीं 2013 के महिला वर्ल्ड कप की मेजबानी भारत को दी गई है तो उसी साल चैंपियंस ट्रॉफी इंग्लैंड में खेली जाएगी. 2015 में 50 ओवरों वाले क्रिकेट वर्ल्ड कप के मेजबान ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड होंगे.
अन्य फैसलों में ऑस्ट्रेलियाई एम्पायर डैरल हार्पर को इस साल जनवरी में दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच हुए टेस्ट मैच के दौरान हुई गलतियों से दोषमुक्त कर दिया गया है. बयान के मुताबिक, "शुरुआत जांच नतीजों से पता चलता है कि तकनीकी खामी की वजह से तीसरे अम्पायर डैरल हार्पर को सही सूचना नहीं मिल पाई जिसका असर उनके फैसले पर पडा."
रिपोर्टः एजेंसियां/ए कुमार
संपादनः एस गौड़