1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

क्लिंटन ने गद्दाफी से हटने की मांग की

२ जुलाई २०११

अमेरिकी विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन ने शनिवार को लीबियाई नेता मुअम्मर गद्दाफी से मांग की कि वह लीबिया पर अपना नियंत्रण खत्म करें. गद्दाफी ने धमकी दी कि वह यूरोप पर 'टिड्डियों और मधुमक्खियों' जैसा हमला करवाएंगे.

https://p.dw.com/p/11nrf
तस्वीर: picture alliance/dpa

क्लिंटन औपचारिक तौर पर स्पेन के दौरे पर हैं. उन्होंने लीबियाई नेता से मांग की कि वह लोकतंत्र पर ज्यादा ध्यान दें और धमकियां देने से बचें. उन्होंने कहा, "धमकियां देने के बजाय गद्दाफी को अपने लोगों के कल्याण और उनकी जरूरतों को प्राथमिकता देनी चाहिए और लोकतंत्र को बढ़ावा देने के लिए उन्हें सत्ता से हट जाना चाहिए." क्लिंटन ने स्पेन के विदेश मंत्री त्रिनिदाद खिमेनेज के साथ साझा संवाददाता सम्मेलन में यह बात कही.

USA Außenministerin Hillary Rodham Clinton Internet ist ein Menschenrecht
तस्वीर: dapd

शुक्रवार को गद्दाफी के बयान को लेकर क्लिंटन से प्रतिक्रिया मांगी गई थी. गद्दाफी ने कहा था, "लीबिया के लोगों में इतनी क्षमता है कि वह एक दिन इस युद्ध को भूमध्यसागर और यूरोप तक ले जाएं....वे आपके घरों, दफ्तरों पर हमला कर सकते हैं, आपके परिवार उनकी सेना का निशाना बन सकते हैं क्योंकि आपने हमारे दफ्तरों, ङरों, मुख्यालयों और बच्चों को अपने हमले का निशाना बनाया है...अगर हम ऐसा करने का फैसला कर लें, तो हम यूरोप पर टिड्डियों और मधुमक्खियों के झुंड की तरह धावा बोल सकते हैं."

उधर स्पेन के विदेश मंत्री ने कहा कि लीबिया पर सेना भेजने वाला अंतरराष्ट्रीय गठबंधन गद्दाफी पर दबाव बनाए रखेगा. उन्होंने कहा कि गद्दाफी की धमकियों के खिलाफ लीबियाई लोगों को बचाने की पूरी कोशिश की जा रही है और लीबिया में शांति स्थापित होने तक अंतरराष्ट्रीय समुदाय हार नहीं मानेगा. गद्दाफी और उनके बेटे की गिरफ्तारी के लिए अंतरराष्ट्रीय वारंट जारी कर दिए गए हैं. उन पर मानवाधिकार हनन और युद्ध अपराधों का आरोप लगा है.

रिपोर्टः एजेंसियां/एमजी

संपादनः एस गौड़