1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

'खतरों के बावजूद अफगानिस्तान में बना रहेगा भारत'

९ जनवरी २०११

अफगानिस्तान के दौरे पर गए भारतीय विदेश मंत्री एसएम कृष्णा ने कहा है कि सुरक्षा धमकियों के बावजूद उनका देश अफगानिस्तान छोड़कर नहीं जाएगा. उन्होंने सूखा पीड़ित अफगानिस्तान को 1000 टन गेहूं देने की घोषणा की.

https://p.dw.com/p/zvSQ
तस्वीर: UNI

काबुल के दो दिनों के दौरे पर अफगान विदेश मंत्री जालमाई रसूल के साथ बातचीत के बाद कृष्णा ने कहा कि अफगानिस्तान में काम कर रहे भारतीयों के लिए खतरे असली हैं लेकिन साथ ही कहा कि उनका देश इन धमकियों के सामने नहीं झुकेगा. उन्होंने कहा, हम तब तक अफगानिस्तान में बने रहेंगे जब तक अफगानिस्तान की वैध रूप से चुनी हुई सरकार चाहेगी.

पिछले साल फरवरी में अफगान राजधानी में विदेशियों पर हुए तालिबान हमले में 9 भारतीय मारे गए थे जबकि 2008 में काबुल में भारतीय दूतावास पर हुए हमले में 41 लोग मारे गए थे.

एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए भारतीय विदेश मंत्री ने कहा, "दुर्भाग्यवश हमारे मिशन के लिए खतरा वास्तविक है." लेकिन साथ ही उन्होंने विश्वास जताया कि अफगान सरकार आवश्यक सुरक्षा मुहैया कराएगी.

कृष्णा ने कहा कि दोनों पक्षों ने अफगान सीमाओं से बाहर स्थित आतंकी गुटों के सुरक्षित पनाहगाहों से दृढ़ता से निबटने की जरूरत पर भी बातचीत की. भारत और अफगानिस्तान का कहना है कि पाकिस्तान की सत्ता संरचना में शामिल कुछ तत्व उग्रपंथ का समर्थन करते हैं और उन्हें धन देते हैं.

भारतीय विदेश मंत्री ने काबुल में कहा कि अफगानिस्तान की शांति प्रक्रिया में बाहरी हस्तक्षेप देश की स्थिरता के लिए अच्छा नहीं होगा. उन्होंने कहा कि भारत सरकार तालिबान को निहत्था करने के प्रयासों का समर्थन करती है लेकिन इस प्रकिया में हस्तक्षेप उसकी सफलता और लोकतांत्रिक अफगानिस्तान के भविष्य के लिए नुकसानदेह होगा.

कृष्णा का यह बयान पाकिस्तान की ओर लक्षित दिखता है जहां तालिबान के कुछ बड़े नेताओं के छुपे होने के संकेत हैं. कूटनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि धुरविरोधी भारत और पाकिस्तान अफगानिस्तान को प्रभावित करने के संघर्ष में जुटे हैं.

रिपोर्ट: एजेंसियां/महेश झा

संपादन: एस गौड़

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी