खबरदार, अगर फिक्सिंग की तोः पाक
२८ मार्च २०११पाकिस्तान के गृह मंत्री रहमान मलिक ने कहा, "मैंने चेतावनी दी है कि कोई मैच फिक्सिंग नहीं होनी चाहिए. मैं कड़ी नजर रखे हुए हूं. अगर ऐसा कुछ हुआ तो हम कड़े कदम उठाएंगे." बुधवार को भारत और पाकिस्तान के बीच मोहाली में वर्ल्ड कप क्रिकेट का सेमीफाइनल मुकाबला होगा.
मलिक ने कहा कि पाकिस्तान की मौजूदा टीम में पाक साफ खिलाड़ी हैं, लेकिन फिर भी उनके बारे में खुफिया जानकारी जुटाई जा रही है. इस बात पर खास नजर रखी जा रही है कि उनसे कौन मिल रहा है और वे टेलीफोन पर किससे बात कर रहे हैं. मलिक ने कहा, "यह बहुत जरूरी है क्योंकि जो कुछ लंदन में हुआ, उसके बाद हम कोई जोखिम नहीं उठा सकते." उनका इशारा पिछले साल लंदन में हुई स्पॉट फिक्सिंग की तरफ था जिसके चलते तीन पाकिस्तानी क्रिकेटरों पर प्रतिबंध लगा दिया गया.
कराची में मीडिया के साथ बातचीत में मलिक ने पाकिस्तानी क्रिकेटरों को कुछ और भी हिदायतें दी है. उनका कहना है, "अपनी प्रैक्टिस कीजिए. रात में जल्दी सो जाइए और ठीक वक्त पर उठिए. उन्हें इस मैच में पाकिस्तान के लिए खुद को झोंक देना चाहिए." मलिक के मुताबिक भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले इस मुकाबले को लेकर बहुत ही जोश है.
पाकिस्तानी गृह मंत्री ने भारतीय गृह मंत्री पी चिदंबरम की ओर से पाकिस्तानी टीम को उचित सुरक्षा दिए जाने के बयान का स्वागत किया. उनके मुताबिक चिदंबरम ने कहा है कि मोहाली में पाकिस्तानी खिलाड़ियों के लिए विशेष सुरक्षा प्रबंध किए जाएंगे जिसमें एक हजार कमाडों की तैनाती भी शामिल है. मलिक ने कहा, "मुझे उनकी (चिदंबरम की) क्षमता पर पूरा भरोसा है. वह बहुत ही समझदार व्यक्ति हैं और इस तरह की चीजों से अच्छी तरह निपट सकते हैं."
रिपोर्टः एजेंसियां/ए कुमार
संपादनः ए जमाल