1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

गंगनम स्टाइल का नया रिकॉर्ड

२५ नवम्बर २०१२

गंगनम स्टाइल सबसे देखा गया यूट्यूब वीडियो बना. जुलाई से अब तक दक्षिण कोरियाई रैपर का यह म्यूजिक वीडियो 80 करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है. पांच महीने बाद भी गाने की धूम दुनिया के कोने कोने में सुनाई पड़ रही है.

https://p.dw.com/p/16pVE
तस्वीर: AP

यूट्यूब के मुताबिक गंगनम स्टाइल वीडियो को अब तक 80.5 करोड़ लोग देख चुके हैं. इंटरनेट के इतिहास में यह सबसे ज्यादा बार देखा गया वीडियो बन चुका है. जस्टिन वीबर का 'बेबी' गाना दूसरे नंबर पर खिसक चुका है.

बेबी फरवरी 2010 में यूट्यूब पर आया था. तब से अब तक इसे 80.3 करोड़ बार देखा गया. लेकिन गंगनम के बुखार के आगे बेबी की एक न चली. दक्षिण कोरियाई रैपर साय का यह गाना इसी साल जुलाई में यूट्यूब पर अपलोड किया गया. पांच महीने के भीतर ही इसे 80.5 करोड़ हिट मिल गए.

गंगनम की धूम का आलम यह है कि संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून, फॉर्मूला वन चैंपियन सेबास्टियान फेटल और दिग्गज टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच भी खुले आम इस पर थिरक चुके हैं. गाना अमेरिका के म्यूजिक चार्ट पर सात हफ्तों से शीर्ष पर है. ब्रिटेन और ऑस्ट्रेलिया भी यही हाल है.

Südkorea Rapper Psy Gangnam Style K-Pop
साय का गैंगनम स्टाइलतस्वीर: AP

पार्क जेई सांग यानी साय को यह सफलता अचानक नहीं मिली है. लंबे अर्से तक दक्षिण कोरिया में उन्हें विवाद खड़े करने वाला रैपर माना जाता रहा. उनके कई गानों को सिर्फ बालिग ही देख सकते थे. संगीत क्षेत्र के आलोचकों के मुताबिक साय शुरू से अपने गानों के जरिए परंपराओं और बेड़ियों को तोड़ने के आदी रहे. गंगनम स्टाइल में उन्होंने ऐसा करते हुए हास्य भी मिला दिया. खुद साय कहते हैं, "मेरा मकसद है कि बिना बेवकूफी के सबसे ज्यादा मजेदार होना."

अगले साल साय का नया एल्बम आ रहा है. इसके गानों में अंग्रेजी और कोरियाई भाषा का इस्तेमाल किया गया है. एल्बम इंटरनेशनल स्तर पर लॉन्च होगी. खुद साय भी मानते हैं कि फिर गंगनम स्टाइल जैसा जादू खड़ा करना आसान नहीं होगा.

ओएसजे/एएम (एएफपी, रॉयटर्स)