गंभीर, युवराज, सचिन पूरे दौरे से आउट
२७ मई २०११शुक्रवार को अगले महीने वेस्ट इंडीज जाने वाली भारतीय टेस्ट टीम का एलान किया गया. तमिलनाडु के ओपनर अभिनव मुकुंद इस टीम में नया चेहरा हैं. बीसीसीआई की चयन समिति की लंबी चली बैठक के बाद सचिव एन श्रीनिवासन ने टीम का एलान करते हुए कहा कि सुरेश रैना वनडे सीरीज के लिए टीम के कप्तान होंगे.
रैना कप्तान, भज्जी डिप्टी
वनडे टीम का एलान पहले ही किया जा चुका है. इसके लिए महेंद्र सिंह धोनी को आराम दिया गया है. धोनी की जगह गंभीर को टीम की कप्तानी सौंपी गई थी लेकिन उनके चोटिल हो जाने के बाद रैना को कप्तानी सौंपी गई है. हरभजन सिंह रैना के डिप्टी की भूमिका में होंगे.
युवराज सिंह भी इस दौरे में किसी मैच के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे. उन्हें लंग इन्फेक्शन हो गया है. तेंदुलकर को वनडे के बाद अब टेस्ट सीरीज से भी बाहर रखा गया है. उन्होंने बीसीसीआई से टीम में शामिल न करने का आग्रह किया था क्योंकि वह परिवार के साथ वक्त बिताना चाहते हैं.
बीसीसीआई ने एक बयान में कहा, "सचिन तेंदुलकर टेस्ट सीरीज में नहीं खेलेंगे. हालांकि वह इंग्लैंड के पूरे दौरे के लिए उपलब्ध रहेंगे."
टी20 और वनडे टीम में शिखर धवन और मनोज तिवारी को गौतम गंभीर और युवराज सिंह की जगह टीम में जगह मिली है.
टेस्ट सीरीज के लिए पूरी टीमः
महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), वीवीएस लक्ष्मण (उप कप्तान), मुरली विजय, अभिनव मुकुंद, राहुल द्रविड़, विराट कोहली, एस बद्रीनाथ, हरभजन सिंह, इशांत शर्मा, एस श्रीसंत, अमित मिश्रा, प्रज्ञान ओझा, जहीर खान, मुनफ पटेल, सुरेश रैना और पार्थिव पटेल.
रिपोर्टः पीटीआई/वी कुमार
संपादनः एमजी