1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

गंभीर सबसे ऊपर, सचिन 13वें नंबर पर

२३ जनवरी २०१०

गौतम गंभीर ने बांग्लादेश के ख़िलाफ़ सेंचुरी जमा कर आईसीसी रैंकिंग में अपना पहला नंबर बनाए रखा है, जबकि पहली पारी में शतक लगाने वाले सचिन तेंदुलकर भी दो स्थान ऊपर चढ़ गए हैं. गंभीर लगातार पांच टेस्ट में शतक लगा चुके हैं.

https://p.dw.com/p/Ldmp
गंभीर और सचिन के शतकतस्वीर: AP

टीम इंडिया ने चटगांव टेस्ट मैच में बांग्लादेश को 113 रनों की करारी शिकस्त दी. इसमें गौतम गंभीर की दूसरी पारी में बनाई गई सेंचुरी का भी बड़ा योगदान रहा. इस सेंचुरी के साथ ही गौतम गंभीर आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में पहले नंबर के बल्लेबाज़ बने हुए हैं. अब उन्होंने दूसरे नंबर के बल्लेबाज़ दक्षिण अफ्रीका के कप्तान ग्रेम स्मिथ से 38 अंकों की विशाल बढ़त भी ले ली है. यानी 881 अंक बटोर चुके गौतम गंभीर को अभी पहले पायदान से हटाने वाला कोई बल्लेबाज़ नहीं दिख रहा है.

पहली पारी में मुश्किल क्षणों में बेहतरीन शतक बनाने वाले भारत के मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर को भी दो स्थान का फ़ायदा हुआ है. उनके पास अब कुल 744 अंक हो गए हैं और वह 13वें नंबर पर पहुंच चुके हैं. भारत के सदाबहार टेस्ट बल्लेबाज़ वीवीएस लक्ष्मण को भी आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में फ़ायदा पहुंचा है और वह 15वें नंबर पर आ गए हैं. लेकिन भारत में दीवार कहे जाने वाले राहुल द्रविड़ इस बार कोई करिश्मा नहीं कर पाए और पांच स्थान फिसल कर 19वें नंबर पर पहुंच गए हैं.

जहां तक गेंदबाज़ों का सवाल है, टेस्ट रैंकिंग के शीर्ष 10 में भारत के सिर्फ़ एक गेंदबाज़ हरभजन सिंह को जगह मिल पाई है. भज्जी छठे नंबर पर हैं. गेंदबाज़ी भारत का कमज़ोर पहलू है.

पिछले साल श्रीलंका को हरा कर महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली टीम इंडिया दुनिया की पहले नंबर की टीम बन गई है. बांग्लादेश को पहले टेस्ट में हरा कर भारत ने इसको और पक्का किया है. इस महीने उसे बांग्लादेश के ख़िलाफ़ एक और टेस्ट मैच खेलना है. इसके बाद अगले महीने दुनिया की दूसरे नंबर की टेस्ट क्रिकेट टीम दक्षिण अफ्रीका भारत का दौरा करेगी. दोनों टीमों के बीच दो टेस्ट मैच खेले जाएंगे.

रिपोर्टः एजेंसियां/ए जमाल

संपादनः ए कुमार