गरम पानी से कीजिए मोबाइल चार्ज
२१ जून २०११हैटसूडेन नाबे थर्मो इलेक्ट्रिक पॉट उबलते पानी की गर्मी बिजली में बदल देती है जिसे एक यूएसबी पोर्ट के माध्यम से स्मार्टफोन, म्यूजिक प्लेयर या जीपीएस सिस्टम में ट्रांसफर किया जा सकता है. जापानी के ओसाका शहर की टेस न्यूइनर्जी कंपनी ने इस महीने से यह उपकरण बेचना शुरू कर दिया है. इसकी कीमत 24 हजार जापानी येन यानि 13.500 रुपए है. बाद में इसे विकसित देशों में बेचने का इरादा है.
टेस न्यू इनर्जी के प्रमुख काजूहीरो फुजिता का कहना है कि इस उपकरण के विकास की प्रेरणा 11 मार्च को जापान में आए भूकंप और सूनामी से मिली है जिसमें 23 हजार लोगों की मौत हो गई और लाखों लोग बेघर हो गए. वे कहते हैं, जब में टीवी में भूकंप पीड़ितों को ठंड से बचने के लिए आग जलाते हुए देखा तो मेरे दिमाग में उसी आग से मोबाइल चार्ज करने में उनकी मदद करने का विचार आया.
पानी को गर्म करने वाले बर्तन में थर्मो इलेक्ट्रिक सेरामिक की धारियां होती हैं जो में उसकी तली के 550 डिग्री सेल्सियस तापमान और 100 डिग्री पर खौलते पानी के अंतर से बिजली पैदा करती है. कंपनी का कहना है कि इस उपकरण से आईफोन को चार्ज करने में तीन से पांच घंटे लगते हैं और यह उसी समय आपका खाना भी गर्म कर सकता है.
इस उपकरण का विकास करने में मदद करने वाले रायोजी फुनाहाशी कहते हैं, "सोलर पावर जेनरेटर के विपरीत हमारे पॉट को समय और मौसम की परवाह किए बिना इस्तेमाल किया जा सकता है और इसके छोटे होने के कारण इसे बैग में रखकर कहीं भी ले जाया जा सकता है."
जापानी कंपनी का कहना है कि बिजली बनाने वाले मिनी उपकरण का इस्तेमाल इमरजेंसी के अलावा आउटडोर गतिविधियों के दौरान किया जा सकता है. इसके अलावा यह विकासशील देशों में भी काम आएगा. फुजिता कहते हैं, "बहुत सी जगहें हैं जहां मोबाइल फोन को चार्ज करने के लिए बिजली की सप्लाई नहीं है." भारत के गांवों में भी जहां बिजली के कनेक्शन नहीं हैं, लोग भविष्य में आधुनिक मोबाइल फोन रख सकते हैं.
रिपोर्ट: एजेंसियां/महेश झा
संपादन: एस गौड़