गरीब अमेरीकियों की परेशानी पॉल रायन
१३ अगस्त २०१२मिट रोमनी के साथ रायन 2012 के राष्ट्रपति चुनावों की सरगर्मी का हिस्सा बन गए हैं. रायन अमेरिकी रूढ़िवादियों में बहुत पसंद किए जाते हैं और कांग्रेस के सदस्य और बजट विशेषज्ञ भी. लेकिन गरीब अमेरीकियों के लिए रायन एक बुरा सपना साबित हो सकते हैं क्योंकि उनके लिए बचत का मतलब सामाजिक मद में भारी कटौती है.
पॉल रायन विस्कॉन्सिन से सांसद हैं. शनिवार को उन्हें मिट रोमनी ने उप राष्ट्रपति पद के लिए नामांकित किया. खरी खरी बोलने वाले रायन ने रिपब्लिकन पार्टी की ताजा नीति में अहम भूमिका निभाई है. इतना ही नहीं, 42 साल के रायन एकदम फिट और स्मार्ट हैं.
उनके चुनाव से अर्थव्यवस्था के मुद्दे पर और बहस की उम्मीद की जा रही है. क्योंकि अमेरिकी बजट में कटौती पर रायन ने रिपब्लिकन पार्टी की नीति तैयार की थी. अर्थव्यवस्था के बारे में उनके विचार रोमनी के उदारवाद के विपरीत काफी रुढ़िवादी माने जाते हैं.
रोमनी की तुलना में कट्टर
बर्लिन की फ्री यूनिवर्सिटी में अमेरिकी राजनीति के जानकार क्रिस्टियान लामेर्ट रायन के चुनाव पर हैरान हैं. नॉर्थ अमेरिकन स्टडीज के कैनेडी इंस्टीट्यूट के लामेर्ट कहते हैं, "आर्थिक नीति और कर नीति पर रायन के विचार बहुत सख्त हैं. स्वतंत्र वोटरों को लुभाने के लिए वह अच्छा विकल्प हैं या नहीं, इस बारे में पक्के तौर पर नहीं कह सकता. लेकिन वह दक्षिणपंथी रिपब्लिकन वोटरों को अपनी ओर खींच सकते हैं."
खर्च कटौती के हिमायती
रायन के चुनाव से एक बार फिर विवादास्पद बजट प्लान की ओर ध्यान जाएगा. इनमें सरकार के स्वास्थ्य कार्यक्रमों में, बुजुर्गों और गरीबों के लिए चलाए जाने वाले कार्यक्रमों के कटौती के कड़े पक्षधर हैं. उनकी इस पेशकश का ओबामा और डेमोक्रेटिक पार्टी के अन्य सदस्यों ने कड़ा विरोध किया था. लामेर्ट का मानना है कि इससे कई मतदाता अलग थलग पड़ जाएंगे, "जनमत सर्वेक्षण कहते हैं कि स्वास्थ्य नीति में किए गए सुधार लोगों को पसंद आने लगे हैं. हालांकि रायन टीपार्टी समर्थकों में मशहूर हैं और वह बाकी दक्षिणपंथियों को भी अपने पाले में ले लेंगे."
विदेश नीति और यूरोप
रायन के पास विदेश नीति मामलों का अनुभव बहुत कम है. इसी मुद्दे पर पिछली बार की रिपब्लिकन उम्मीदवार सारा पैलिन की भी काफी आलोचना हुई थी. वह भी कट्टर विचारों वाली उम्मीदवार मानी जाती रही हैं. लेकिन इन दोनों के बीच इससे ज्यादा और कोई समानता है भी नहीं. लामेर्ट कहते हैं कि रायन, पैलिन की तुलना में ज्यादा पेशेवर हैं और कम उग्र हैं. वह राजनीति के खेल में पारंगत हो चुके हैं.
डेमोक्रेटिक पार्टी रायन को बेदर्द कटौती करने वाला बताती है. रायन और रोमनी युगल का एक ही लक्ष्य दिखाई देता है, मध्यवर्ग को गरीब और अमीर को और अमीर बनाना.
रिपोर्टः आभा मोंढे/ एफा वुट्के
संपादनः ए जमाल