1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

गांधीजी की कुछ यादगार चीजें 23 लाख में नीलाम

१६ फ़रवरी २०११

महात्मा गांधी की कुछ चीजों को अमेरिका में 23 लाख रुपये में नीलाम किया गया. इनमें उनके हस्ताक्षर किए हुए नोट्स, पत्र और एक खादी का कपड़ा शामिल हैं. रवींद्रनाथ टैगोर का पत्र और फोटो भी नीलाम हुआ.

https://p.dw.com/p/10Hl8
बना हुआ है गांधीजी का क्रेजतस्वीर: AP

द बॉनहैम्स सेल ऑफ फाइनल बुक्स एंड मैनुस्क्रिप्ट्स ने रविवार को कैलिफॉर्निया में इन चीजों को नीलाम किया. उसके मुताबिक गांधीजी की दस चीजें 50,752 डॉलर में नीलाम हुईं. लंदन स्थित इस नीलामी कंपनी के सूत्रों ने पीटीआई समाचार एजेंसी को बताया कि इन चीजों के खरीददार भारत, अमेरिका, कनाडा, दक्षिण अमेरिका और यूरोप के लोग हैं. लेकिन इन लोगों की पहचान नहीं जाहिर की गई है.

इन चीजों में गांधी का हस्ताक्षर किया हुए एक पत्र भी है जिस पर 3 अक्टूबर 1933 की तारीख पड़ी है. पत्र में गांधीजी कैथोलिक ईसाइयों और दुनिया भर के धर्मों पर चर्चा की है. यह पत्र 15,860 डॉलर में नीलाम हुआ जो शुरुआती कीमत से लगभग दोगुनी कीमत थी. इस पत्र में गांधीजी लिखते हैं, "रोमन कैथोलिकों में मेरे कई बहुत अच्छे दोस्त हैं और मैंने रोमन कैथोलिक धर्म के बारे में काफी पढ़ा भी है. फिर भी मोटे तौर पर मैं यह मानता हूं कि व्यक्ति जिस धर्म और विश्वास का पालन करता है, उसमें उसके विकास की भरपूर संभावनाएं होती हैं."

गांधीजी की ब्लड रिपोर्ट को 10;370 डॉलर में नीलाम किया गया. इस पर दिल्ली के इरविन अस्पताल के पैथोलजी विभाग के निदेशक बीएल तनेजा के हस्ताक्षर हैं. नीलामी का आयोजन करने वालों को यह रिपोर्ट पांच से सात हजार डॉलर में ही बिकने की उम्मीद थी. गांधीजी का एक खादी का कपड़ा 4,270 डॉलर में नीलाम हुआ. गांधीजी की 60 तस्वीरें भी नीलाम हुईं जिनके लिए 4,880 डॉलर मिले. इनमें गांधीजी को लंदन में कांग्रेस के नेताओं के साथ दिखाया गया है. कई और विश्व नेता भी उनके साथ हैं.

गुरुदेव रवींद्रनाथ टैगोर के हस्ताक्षर वाला एक पत्र और एक फोटो भी नीमाल हुआ जिसके लिए 5,856 डॉलर की रकम मिली.

रिपोर्टः पीटीआई/ए कुमार

संपादनः एस गौड़

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें