1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

गुस्से में हो तो पांडा को धुन डालो

२१ दिसम्बर २०१०

क्या आप गुस्से में हैं? बहुत गुस्से में? इतना गुस्से में कि बेचारे किसी पांडा को धुन देना चाहते हैं? हां, तो न्यूयॉर्क पहुंच जाइए. वहां की सड़कों पर आपको ऐसा करने का मौका मिल सकता है.

https://p.dw.com/p/QhWB
तस्वीर: Rob Bennett

न्यूयॉर्क की सड़कों पर आपको एक आदमकद पांडा चिल्लाता हुआ मिलेगा, "मारो मुझे....जोर से मारो. गुस्से में हो तो मारो." यह पांडा असल में स्टेज आर्टिस्ट नाटे हिल हैं जो हर हफ्ते पांडा सूट पहनकर सड़कों पर निकलते हैं और आसपास गुजर रहे लोगों को खुद को पीटने के लिए कहते हैं. हिल चिल्लाते हैं, "आज सुबह तुम्हें गुस्सा आया था ना...निकाल लो मेरे ऊपर. मारो मुझे."

Flash-Galerie Punch Me Panda 6
तस्वीर: Rob Bennett

33 साल के हिल कहते हैं कि पंच मी पांडा नाम की यह कैंपेन समाज सेवा के रूप में चलाते हैं. वह कहते हैं, "मैं जानता हूं कि लोग गुस्से में हैं. मैं जानता हूं कि लोग किसी को पीटना चाहते हैं. मैं खुद भी तो ऐसा ही चाहता हूं."

इस कैंपेन के तहत हिल सड़कों पर गुजरते लोगों को पकड़ते हैं. उन दफ्तरों में पहुंच जाते हैं जहां छंटनी होने वाली है. कई बार तो वह लोगों के घरों में भी पहुंच जाते हैं. वह कहते हैं कि इससे लोगों का दिल हल्का हो जाएगा और दिन अच्छा गुजरेगा. पांडा चीन में पाई जाने वाली भालू की एक खास प्रजाति है.

शहर के यूनियन स्क्वेयर पर जब लोगों ने इस आदमकद पांडा को पंच खाते देखा, तो कुछ ने समझा कि यह किसी कंपनी के विज्ञापन अभियान का हिस्सा है. कुछ लोग तो किसी को पीटने के विचार से ही घबरा गए. या फिर शायद वे गुस्से में ही नहीं थे.

Flash-Galerie Punch Me Panda 9
तस्वीर: Rob Bennett

फिर अचानक एक महिला ने हल्के से पांडा को पंच दे ही दिया. उसके बाद तो सिलसिला शुरू हो गया. एक नौजवान ने जोर का घूंसा जड़ा. फिर कुछ लोग एक दूसरे का हौसला बढ़ाने लगे. घूंसे मारने वाले डेविड मेलमान कहते हैं, "हम दोनों को ही बड़ा मजा आया. पहले तो मैं थोड़ा झिझक रहा था. लेकिन पहले घूंसे के बाद मैंने देखा कि पांडा को अच्छा लगा तो मैंने ऐसा करने का फैसला कर ही लिया."

Flash-Galerie Punch Me Panda 5
तस्वीर: Rob Bennett

पांडा पर गुस्सा उतारने वाली तियाना रॉबिनसन का अनुभव भी बहुत अच्छा रहा. वह बताती हैं, "मैं रिश्तों को लेकर कुछ समस्याओं का सामना कर रही हूं. घूंसे मारते वक्त पांडा के रूप में मैंने उस लड़के को सोचा और फिर तो बहुत मजा आया. बहुत ही मजा आया."

जब भी पांडा कहीं से गया, लोगों को मुस्कुराता छोड़कर गया.

रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार

संपादनः ए कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी