1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

गेंदबाजों के आगे भारतीय टीम ध्वस्त

१७ दिसम्बर २०१०

दक्षिण अफ्रीकी दौरे के पहले मैच के पहले ही दिन भारतीय बल्लेबाजों की ऐसी बुरी गत बनी कि दुनिया की सबसे अच्छी बैटिंग लाइन अप की हवा निकल गई. भारत पहली पारी में नौ विकेट खोकर 136 रन के मामूली स्कोर पर खड़ा है.

https://p.dw.com/p/QdwV
सचिन 36 पर आउट हुएतस्वीर: AP

टॉस हारकर बैटिंग करने उतरे भारतीय खिलाड़ी मॉर्नी मोर्केल और डेल स्टेन के हाथों में कठपुतली से दिखाई दिए. पहला विकेट एक ही रन पर गिरा गया जब वीरेंद्र सहवाग बिना कोई रन बनाए चलते बने. उन्हें स्टेन ने आउट किया. उनके ओपनर साथी गंभीर भी 5 रन बनाकर उनके साथ हो लिए. गंभीर मोर्केल का शिकार बने. तब भारत का स्कोर 24 रन था. इसमें तीन रन ही जुड़े थे कि राहुल द्रविड़ को भी मोर्केल की एक गेंद ने पैविलियन का रास्ता दिखा दिया. द्रविड़ ने 14 रन बनाए.

इस तरह बारिश की वजह से भीगे मैदान पर शुरू हुए मैच में भारत ने चाय तक सिर्फ 55 रन बनाए थे और उसके तीन खिलाड़ी आउट हो चुके थे. आखिरी सत्र में उसके छह विकेट गिरे और रन बने सिर्फ 81.

डेल स्टेन ने 10 ओवर फेंके और 34 रन देकर तीन खिलाड़ियों को आउट किया. चाय के बाद उन्होंने वीवीएस लक्ष्मण को आउट किया. लक्ष्मण ने सिर्फ सात रन बनाए. सुरेश रैना एक ही रन बना सके और स्टेन की ही गेंद पर कालिस के हाथों कैच आउट हुए. स्टेन का सबसे अहम विकेट रहा सचिन तेंदुलकर का जो 36 रन बनाकर एलबीडब्ल्यू आउट हुए. स्टेन की इस तिकड़ी के साथ भारत का स्कोर छह विकेट पर 71 रन हो गया.

जब भारतीय बल्लेबाज घुटने टेक रहे थे तब स्पिनर से ऑलराउंडर बनने की ओर बढ़ रहे हरभजन सिंह ने दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाजों को खासा छकाया. उन्होंने लंबी पारी खेली और 27 रन बनाकर स्टंप आउट हुए. कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के साथ मिलकर उन्होंने नौ ओवरों में 50 रन बनाए. दोनों ने कुल तीन छक्के भी लगाए.

बारिश की वजह से जल्दी खत्म किए गए दिन के खेल के आखिरी ओवरों में स्टेन ने बड़े आराम से ईशांत शर्मा और श्रीशांत को निबटा दिया. दोनों ही बिना कोई रन बनाए आउट हुए.

सचिन तेंदुलकर के अलावा कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ही अपना स्कोर 30 के पार ले जा पाए. धोनी ने 33 रन बनाए हैं और वह अब भी क्रीज पर मौजूद हैं. शुक्रवार को वह उनादकट के साथ दूसरे दिन के खेल की शुरुआत करेंगे.

रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार

संपादनः ए कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें