1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

गेम्स की अच्छी छवि बनाए मीडियाः रहमान

१७ अगस्त २०१०

ऑस्कर विजेता भारत के संगीतकार एआर रहमान ने मीडिया से अपील की है कि वह कॉमनवेल्थ गेम्स की अच्छी छवि पेश करे. गेम्स का थीम सांग तैयार करने वाले रहमान कहते हैं कि वह बहुत सी खराब कहानियां सुन रहे हैं पर गेम्स कामयाब होंगे.

https://p.dw.com/p/Op1d
सदाबहार रहमानतस्वीर: AP

रहमान ने कहा कि जब वह लंदन में थे तो उन्होंने कॉमनवेल्थ गेम्स को लेकर कई तरह की कहानियां और रिपोर्टें सुनीं. रहमान ने कहा कि बुरी मीडिया से बुरी रिपोर्टिंग की आशंका रहती है और मीडिया को इन खेलों की अच्छी छवि बनानी चाहिए. भारत की राजधानी दिल्ली में तीन अक्तूबर से 14 अक्तूबर तक कॉमनवेल्थ गेम्स होने वाले हैं. इसकी तैयारियों की कमी और भ्रष्टाचार को लेकर कई रिपोर्टें सामने आ रही हैं.

रहमान ने दिल्ली में कहा, "लंदन में रहते हुए मैंने कॉमनवेल्थ गेम्स के बारे में बहुत सी बुरी रिपोर्टें देखीं. मुझे यकीन है कि वे सही नहीं हैं. हम यहां बहुत से अच्छे काम भी कर रहे हैं."

उन्होंने कहा, "मैं मीडिया से अपील करता हूं कि वे दिल्ली खेलों और भारत की अच्छी छवि पेश करें. हजारों पेशेवर लोग गेम्स को कामयाब करने के लिए काम कर रहे हैं."

दो ऑस्कर अवार्ड जीत चुके एआर रहमान ने इन खेलों का थीम सांग तैयार किया है. उनका दावा है कि यह शकीरा के वाका वाका से भी बेहतर सांग होगा. लेकिन अभी तक इस गाने को सार्वजनिक नहीं किया गया है. गाने का टाइटल यारो इंडिया बुला लिया है. रहमान ने इस गाने के बारे में ज्यादा बताने से इनकार कर दिया और कहा कि कुछ दिनों में यह सबके सामने आ जाएगा.

कॉमनवेल्थ गेम्स के लिए बने मंत्रियों के समूह ने इस गाने को पास कर दिया है. हालांकि मीडिया के एक तबके में ऐसी रिपोर्टें भी आ रही हैं मंत्रियों के समूह ने रहमान से गाने में कुछ फेरबदल करने की मांग की है. पर इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है.

रिपोर्टः एजेंसियां/ए जमाल

संपादनः एन रंजन

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें