1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

ग्रीस में हड़ताल, सहायता पैकेज पर ईयू में सहमति नहीं

१५ जून २०११

ग्रीस में सरकार की बचत योजना के खिलाफ एक व्यापक आम हड़ताल शुरू हुई है. मंगलवार को यूरोपीय संघ के देशों के बीच ग्रीस के लिए नए सहायता पैकेज वाले विवाद में गैरसरकारी बैंकों की भागीदारी पर कोई सहमति नहीं हो पाई है.

https://p.dw.com/p/11aOF
From left, German Finance Minister Wolfgang Schaeuble, European Commissioner for Monetary Affairs Olli Rehn, Luxembourg's Finance Minister Jean-Claude Juncker, French Finance Minister Christine Lagarde and Finnish Finance Minister Jyrki Tapani Katainen share a word during a round table meeting of eurogroup finance ministers at the EU Council building in Brussels, Tuesday, June 14, 2011. Greece's debt rating is slashed to the lowest of any country in the world, leaving a nation that uses the euro and is backed by the European Central Bank less credit-worthy than Pakistan. The prospect of a default that would rock global markets looms large as EU finance ministers meet in Brussels to discuss how much the private sector should pitch in. (Foto:Virginia Mayo/AP/dapd)
तस्वीर: AP

जर्मनी ने सहायता पैकेज में सरकारी वित्तीय संस्थानों के अलावा निजी बैंकों को भी शामिल करने का प्रस्ताव दिया है. लेकिन यूरोपीय बैंक, यूरोपीय आयोग और कुछ सदस्य देशों को यह प्रस्ताव मंजूर नहीं है. उनका कहना है कि बैंकों को उनके बांड्स को न बेचने के लिए दबाव नहीं डाला जाना चाहिए.

लक्जमबर्ग के वित्त मंत्री लुक फ्रीडेन ने चेतावनी दी है गैरसरकारी निवेशकों को सहायता पैकेज में शामिल करने का दूसरे देशों और पूरे मुद्राक्षेत्र पर कोई नकारात्मक असर नहीं होना चाहिए. मंगलवार की बैठक में सहमति न होने के बावजूद वित्त मंत्रियों को अब सिर्फ कुछ तकनीकी बातें तय करनी हैं ताकि दो सप्ताह के अंदर ग्रीस को नई सहायता मिल सके. फ्रीडेन ने कहा है कि यूरो ग्रुप की रविवार को लक्जमबर्ग में बैठक होगी.

सहायता पैकेज पर सहमति के लिए शुक्रवार को जर्मन चांसलर अंगेला मैर्केल और फ्रांसीसी राष्ट्रपति निकोला सारकोजी की बैठक निर्णायक होगी. जर्मनी पैकेज में बैंकों, बीमा कंपनियों और पेंशन फंड के शामिल होने की मांग कर रहा है. गैरसरकारी वित्तीय संस्थान पहले से ही ग्रीस में सक्रिय हैं और अच्छा कमाते रहे हैं. लेकिन ग्रीस के बिगड़ते वित्तीय माहौल में उन पर असर पड़ रहा है. रेटिंग एजेंसी मूडी ने ग्रीस के कर्ज संकट के कारण फ्रांस के तीन प्रमुख बैंकों की रेटिंग की जांच करने की बात कही है. ऐसा ही कदम आने वाले सप्ताहों में दूसरे बैंकों के खिलाफ भी उठाया जाएगा.

State-employed fruit and vegetable market employees blow horns during a protest march against the Greek government's austerity measures and privatization plans, in Athens on Thursday, June 9, 2011. Workers at state-run companies walked off the job Thursday, as the Cabinet was due to discuss further cutbacks in Greece's renewed push to meet the terms of its international bailout.(Foto:Petros Giannakouris/AP/dapd)
तस्वीर: AP

विवाद इस बात पर है कि बाजार से बाहर निकलने का उनका फैसला कितना स्वतंत्र फैसला होगा. यूरोपीय बैंक के मुख्य अर्थशास्त्री युरगेन श्टार्क कहते हैं, "हम निजी सेक्टर की भागीदारी के खिलाफ नहीं हैं लेकिन यह फैसला पूरी तरह स्वैच्छिक होना चाहिए." जर्मनी के केंद्रीय बैंक के प्रमुख येंस वाइडमन का कहना है कि जबरिया समाधान में अवसर से ज्यादा जोखिम है. जर्मन वित्त मंत्री शौएब्ले चाहते हैं कि ग्रीस में सक्रिय निवेशक ग्रीस के बांड को एक नए सात साल वाले बांड से बदल दें. फिनलैंड और नीदरलैंड्स जर्मनी का समर्थन कर रहे हैं.

उधर ग्रीस की राजधानी एथेंस में सुबह से ही लोग रैली के लिए संसद भवन के सामने इकट्ठा होना शुरू हो गए हैं. तथाकथित "चिंतित जनता" की आज दिन भर संसद जाने वाले रास्तों की नाकेबंदी करने की योजना है.रेल, जहाज और बसों के अलावा सरकारी मंत्रालयों, सरकारी उद्यमों और रेडियो तथा टेलीविजन में भी हड़ताल होगी.

रिपोर्ट: एजेंसियां/महेश झा

संपादन: ओ सिंह

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी