घर परिवार में वापस आकर खुश हुए अमिताभ
२४ फ़रवरी २०१२दो सप्ताह पहले 69 साल के अमिताभ बच्चन के पेट का ऑपरेशन हुआ था, इसके बाद वो मुंबई के आलीशान सेवेन हिल्स अस्पताल में 12 दिन तक रहे. बीती रात उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद घर ले जाया गया.
घर लौटने के बाद बॉलीवुड के शहंशाह ने अपने ब्लॉग पर लिखा है, "घर...अस्पताल से अभी अभी छुट्टी मिली है और पारिवारिक माहौल में मैं वापस आ गया हूं, सब कुछ मुझे अपने घेरे में ले रहा है. ऑपरेशन की दिक्कतें और दर्द अभी है, और इसे पूरी तरह खत्म होने में अभी थोड़ा वक्त लगेगा लेकिन चलने फिरने की गति थोड़ी मंद पड़ने के अलावा ईश्वर की कृपा और अपनों की दुआओं ने मुझे फिर से ठीक कर दिया है."
अमिताभ के घर पहुंचने पर वहां मौजूद सभी लोगों ने पारंपरिक तरीके से उनका स्वागत किया. अमिताभ ने इनके बारे में लिखा है, "सभी लोगों के चेहरे पर मेरे वापस लौटने से एक संतुष्टि का भाव था और पारंपरिक तरीके से छोटा सा स्वागत भी हुआ. जब दररवाजे पर खड़ा हुआ तो तेल बहाया गया, जल छिड़का गया, इसके बाद एक छोटी आरती और माथे पर टीका लगाने के बाद घर में पहला कदम. निश्चित रूप से प्रतीक्षा में पहला कदम और मेरे पिता के बनवाए मंदिर में एक छोटी सी पूजा के बाद ही मैं अंदर पहुंचा."
अमिताभ ने अस्पताल में बिताए दिनों का भी जिक्र किया है और वहां के कर्मचारियों की तारीफ की है. उन्होंने लिखा है कि चलते वक्त कर्मचारियों ने मुस्कान भरे चेहरे के साथ उन्हें विदाई दी. अमिताभ ने कहा है, "सेवेन हिल्स के स्टाफ और नर्सों ने मुस्कान के साथ विदा किया और वहां से निकलने पर थोड़ी उदासी भी जताई हालांकि वो सब इससे खुश थे. उन्होंने कहा कि वो सब मुझे याद करेंगे और इसके साथ यह उम्मीद भी जताई कि अब कभी भी मैं वहां बिगड़ी हालत के साथ नहीं जाउंगा."
रिपोर्टः पीटीआई/ एन रंजन
संपादनः महेश झा