1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

घायल अमेरिकी सांसद की हालत बेहतर

१० जनवरी २०११

अमेरिका सरकार ने सांसद गैबिरयाल गिफोर्ड्स पर गोली चलाने के आरोप में 22 साल के एक युवक पर मुकदमा किया है, जबकि डॉक्टरों को उम्मीद है कि 40 साल की सांसद जल्द ही सेहतमंद हो जाएंगी. उनकी हालत पहले से बेहतर है.

https://p.dw.com/p/zvbd
तस्वीर: AP

अमेरिकी सरकार ने जेएर्ड ली लुगनर पर हत्या के दो, सांसद की हत्या के प्रयास का एक और हत्या के प्रयास के दो दूसरे मामले दर्ज किए हैं. न्याय मंत्रालय ने बताया कि सोमवार को उसे फीनिक्स की अदालत में पेश किया जाएगा.

जांचकर्ताओं का कहना है कि उसके घर से एक लिफाफा बरामद किया गया है, जिसमें हाथ से लिखा है, "मेरी आगे की योजना" और "मेरी हत्या". इस लिफाफे में "गिफोर्ड्स" भी लिखा है. पुलिस का कहना है कि यह लिखावट लुगनर की ही है.

आरोपी ने शनिवार को अरिजोना के एक सुपर मार्केट में अमेरिकी महिला सांसद को बेहद करीब से गोली मार दी. उसने सेमीऑटोमेटिक पिस्तौल से गोलियां चलाईं, जिसमें नौ साल की एक बच्ची सहित छह लोगों की मौत हो गई, जबकि 14 लोग जख्मी हैं.

अमेरिका की संघीय जांच एजेंसी एफबीआई ने बताया कि इस मामले में जिस दूसरे शख्स का नाम आ रहा था, उसे खारिज कर दिया गया. एफबीआई के विशेष एजेंट और प्रवक्ता मैनुएल जॉनसन ने कहा, "इस वक्त हमारे पास कोई वजह नहीं है कि हम इस बात को मानें कि शूटिंग में लुगनर के अलावा कोई और भी शामिल था."

Anschlag Arizona USA Gabrielle Giffords
एक मिनट का शोकतस्वीर: AP

एफबीआई के निदेशक रॉबर्ट म्यूलर का कहना है कि कई बार नेताओं के भाषण की वजह से वे निशाने पर आ जाते हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने गिफोर्ड्स पर गोली चलाए जाने के मामले में सोमवार को एक मिनट का मौन रखने का निर्देश दिया है.

टुकसन के मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों का कहना है कि सांसद गिफोर्ड्स की स्थिति अभी भी गंभीर बनी हुई है लेकिन वे डॉक्टरों के सामान्य निर्देश को समझ रही थीं और जब उनसे दो अंगुलियों को पकड़ने को कहा गया, तो उन्होंने ऐसा कर लिया.

हमलावर ने बेहद करीब से उनके सिर के बाएं तरफ गोली मारी. यह गोली उनके दिमाग से आर पार हो गई. इसका घाव दिमाग में ऐसी जगह बना है, जो बोलने चालने के लिए जरूरी होता है. डॉक्टर अभी नहीं बता पा रहे हैं कि इससे गिफोर्ड्स के दिमाग को कितना नुकसान पहुंचा है.

गिफोर्ड्स को कोमा में रखा गया लेकिन उनकी जांच के लिए उन्हें बार बार उठाया जा रहा है. डॉक्टरत माइकल लिमोल का कहना है, "हमारे दिमाग का कुछ हिस्सा बेहद संवेदनशील होता है और यह किसी तरह का घुसपैठ बर्दाश्त नहीं कर सकता. लेकिन मैं इस वक्त ज्यादा विस्तार में नहीं जाना चाहता. हमें पूरी उम्मीद है."

गिफोर्ड्स डेमोक्रैटिक पार्टी में तेजी से उभर रहीं नेता के तौर पर देखी जा रही थीं लेकिन उनकी कुछ विचारों को लेकर विवाद था. वे राष्ट्रपति बराक ओबामा की अच्छी दोस्त बताई जाती हैं. ओबामा ने राष्ट्रीय ध्वज को आधा झुका देने का निर्देश दिया है और मंगलवार को न्यू यॉर्क की अपनी यात्रा रद्द कर दी है.

रिपोर्टः रॉयटर्स/ए जमाल

संपादनः ओ सिंह

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी