'घायल' होकर लौटेंगे सनी देओल
१२ अप्रैल २०११फिल्म का निर्देशन सौंपा गया है अश्विनी चौधरी को. पहले भाग का निर्देशन राजकुमार संतोषी ने किया था. जहां तक कहानी की बात है तो पहली फिल्म खत्म होती है जब पुलिस सनी देओल को पकड़कर ले जाती है. माना जा रहा है कि अब कहानी वहीं से शुरू होगी. यानी सनी के जेल से बाहर आने के बाद क्या हुआ.
क्या होगा घायल-2 में
इसी महीने सनी देओल मनाली जा रहे हैं जहां वह स्क्रिप्ट पढ़ेंगे. वह बताते हैं, "मैं पहले भी इसका दूसरा पार्ट बनाना चाहता था. लेकिन तब बॉलीवुड में सीक्वल बनाने को कोई चलन नहीं था." घायल अपने वक्त की बड़ी हिट फिल्म थी. उसने सात फिल्म फेयर अवॉर्ड जीते थे.
2007 में सनी ने जज्बाती फिल्म अपने की. पिछले साल उन्होंने यमला पगला दीवाना में कॉमेडी की और अब वह खुश हैं कि अर्से बाद दोबारा एक्शन करने जा रहे हैं. वैसे यमला पगला दीवाना का सीक्वल बनाने पर भी वह काम कर रहे हैं. और वह बताते हैं कि इसका सीक्वल दो तीन महीने में ही तैयार होकर पर्दे पर आने वाला है.
बावला बॉलीवुड
कमर दर्द से परेशान सनी देओल कहते हैं कि वह अवॉर्ड के पीछे नहीं भागते. उनकी फिल्म राइट या रॉन्ग बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो गई थी. वह कहते हैं, "हम अच्छी फिल्म बनाने की कोशिश करते हैं. लेकिन पब्लिसिटी भी बड़ी भूमिका निभाती है."
असल में सनी मानते हैं कि बॉलीवुड में कुछ भी हो सकता है. वह कहते हैं, "हर शुक्रवार को चीजें बदल जाती हैं. हम एक चूहा दौड़ का हिस्सा हैं. कोई अपनी काबिलियत के बारे में नहीं जानता."
आने वाली फिल्में
सनी देओल की फिल्म मोहल्ला 80 जल्दी ही पर्दे पर होगी. इसमें वह एक संस्कृत टीचर की भूमिका में हैं. वह बताते हैं, "यह अर्जुन, दामिनी और घायल जैसी फिल्म है जिसकी कहानी में गहराई है. इस कहानी में काफी जज्बात हैं."
फिल्म का निर्देशन धारावाहिक चाणक्य से मशहूर हुए चंद्रप्रकाश द्विवेदी ने किया है. यह बनारस में गंगा किनारे बसे एक मोहल्ले की कहानी है जिसमें तीखा व्यंग्य किया गया है.
वैसे सनी टीवी पर भी नजर आने वाले हैं. वह जी टीवी के आने वाले शो जांबाज में जज बने नजर आएंगे.
रिपोर्टः पीटीआई/वी कुमार
संपादनः ए कुमार