1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

चावल के डब्बे में छिपाए ड्रग्स, भारतीय गिरफ्तार

२३ जुलाई २०१०

मलेशिया के कस्टम अधिकारियों ने एक भारतीय नागरिक को मलेशियाई एयरपोर्ट पर धर दबोचा. युवक पर पुलिस अधिकारियों ने नशीले पदार्थों की तस्करी का आरोप लगाया है.

https://p.dw.com/p/OSC7
गांजे का पौधातस्वीर: DW

उत्तरी मलेशिया के मुख्य हवाई अड्डे सुल्तान इस्माइल पेट्रा हवाई अड्डे पर 26 साल के भारतीय युवक को कस्टम अधिकारियों ने गिरफ्तार किया गया. उस पर आरोप है कि वह करीब पौने दो करोड़ रुपये के नशीले पदार्थ की तस्करी करने की कोशिश कर रहा था. अधिकारियों का कहना है कि इस व्यक्ति ड्रग्स चावल के डब्बे में छिपा रखी थी. केलातान के कस्टम विभाग के निदेशक सालेह मोहम्मद ने जानकारी दी कि ड्रग्स में 5.02 किलो मेथाफेटामिन था. कस्टम विभाग का कहना है कि एक महीने में यह तीसरा व्यक्ति है जो नशीले पदार्थों की अवैध तस्करी के मामले में पकड़ा गया है.

बुधवार को थाइलैंड के एक नागरिक को अधिकारियों ने पकड़ा था. थाईलैंड और केलातान की सीमा पर वह 30 किलो गांजे के साथ पकड़ा गया. इस आदमी ने नशीला पदार्थ कार की स्टेपनी में छिपा रखा था.

9 जुलाई को एक 50 साल के भारतीय नागरिक को पुलिस ने 13.5 किलो केटामिन के साथ पकड़ा था उसने ये ड्रग्स पिक्चर फ्रेम्स में छिपाई थी. केटामिन को पश्चिमी देशों में पार्टी ड्रग्स के नाम से जाना जाता है वैसे ये चिकित्सा में एनेस्थिसिया में काम में आता है. वहीं मेथाफेटामिन एक ऐसी ड्रग है जिसे कई देशों ने प्रतिबंधित कर रखा है.

रिपोर्टः डीपीए/आभा एम

संपादनः एस गौड़