चीन में गरीबों के लिए बनेंगे एक करोड़ घर
९ मार्च २०११शहरी विकास उप मंत्री क्वी जी ने बताया कि देश में इस साल एक करोड़ घर बनाए जाएंगे. ये घर कम आय वर्ग के लिए होंगे. उन्होंने कहा कि 1.3 खरब युआन की इस योनजा में 500 अरब का निवेश सरकार करेगी और बाकी पैसा इस योजना का हिस्सा बनने वाली कंपनियों और मकान पाने वाले परिवारों से जुटाया जाएगा.
इस योजना को सफल बनाने के लिए अधिकारी कई तरह की नीतियां बना रहे हैं. मकान बनाने के लिए संसाधन जुटाने के वास्ते सस्ते कर्ज, सब्सिडी और करों में छूट जैसी सुविधाएं दी जाएंगी. क्वी ने कहा, "मौजूदा वित्तीय स्थिति और नई नीतियों के समर्थन से हम यकीन से कह सकते हैं कि इस साल एक करोड़ सस्ते मकान बनाने का लक्ष्य हासिल किया जा सकता है."
वैसे सरकार ने पिछले साल का लक्ष्य भी पूरा नहीं किया है. सरकारी मीडिया के मुताबिक पिछले साल 58 लाख सस्ते घर बनाने का लक्ष्य था लेकिन उसे हासिल नहीं किया जा सका.
हाल के महीनों में चीन में महंगाई खासी बढ़ी है और प्रॉपर्टी की कीमतों में तो बेतहाशा बढ़ोतरी हुई है. इससे जनता में परेशानी है और नेताओं को डर है कि कहीं यह परेशानी किसी तरह की सामाजिक विरोध में न बदल जाए.
शनिवार को संसद में अपने भाषण में प्रधानमंत्री वेन जियाबाओ ने कहा कि उनकी सरकार जनता की परेशानियों को कम करने के लिए पूरी कोशिश करेगी. उन्होंने आय में बढ़ता अंतर और मकानों की कीमतों का खासतौर पर जिक्र किया.
रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार
संपादनः ए कुमार